वाहन चालकों को भीषण गर्मी व लू से बचाव के लिए जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करवाने सभी एसडीएम उद्योग प्रतिनिधियों एवं ट्रांसपोर्टरों की ले रहे संयुक्त बैठक
रायगढ़, 4 अप्रैल 2025/ कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने ग्रीष्म ऋतु के मद्देनजर भीषण गर्मी एवं लू से बचाव के लिए सभी एसडीएम को खनन क्षेत्रों में कार्यरत वाहन चालकों को राहत देने आवश्यक इंतजाम के निर्देश दिए थे। जिसके तहत सभी एसडीएम अनुविभागीय स्तर पर उद्योग प्रतिनिधियों एवं ट्रांसपोर्टरों की बैठक लेकर आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित कर रहे है। बैठक में उप संचालक खनिज राजेश मालवे, जिला परिवहन अधिकारी अमित प्रकाश कश्यप, डीएसपी टै्रफिक श्री उत्तम प्रताप सिंह सहित उद्योग प्रतिनिधि एवं ट्रांसपोटर्स उपस्थित रहे।





इसी तारतम्य में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में एसडीएम रायगढ़ प्रवीण तिवारी ने बैठक लेकर उद्योग प्रतिनिधियों एवं ट्रांसपोर्टरों को वाहन चालकों को लू से बचाव के संबंध के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वाहन चालक आपके श्रमिक है और उनके स्वास्थ्य की जिम्मेदारी हम सब सभी की है। उन्होंने वाहन चालकों के लिए पेयजल, छाया तथा यथासंभव भोजन की व्यवस्था के निर्देश दिए। उन्होंने सभी उद्योग प्रतिनिधियों को कहा कि प्लांट के बाहर वाहनों की लंबी कतार से वाहन चालकों काफी देर तक इंतजार करना पड़ता है। इस दौरान उन्हें पेयजल, छाया एवं भोजन नहीं मिलने से उसके स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। उन्होंने सभी उद्योग प्रतिनिधियों को प्लांट से बाहर पेयजल की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को ओआरएस की व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया। इसी प्रकार ट्रैफिक डीएसपी एवं सहायक संचालक खनिज ने दोपहर में वाहन परिचालन से बचने के निर्देश दिए, ताकि ग्रीष्म में वाहन चालकों को लू से बचाया जा सके। उन्होंने कंपनी प्रबंधकों से कहा कि वाहन चालकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के साथ ही लू से बचाव संबंधी पोस्टर लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान ट्रांसपोर्टरों ने भी सहयोग की बात कही।
खरसिया में एसडीएम डॉ.प्रियंका वर्मा ने ली बैठक
एसडीएम खरसिया डॉ.प्रियंका वर्मा ने खरसिया अनुभाग अन्तर्गत आने वाले उद्योग प्रबंधकों की बैठक लेकर ग्रीष्म ऋतु के दौरान शीतल पेय जल हेतु स्टॉल लगाने, अग्नि दुर्घटना रोकने के उपाय, सड़कों में धूल से बचाव के लिए पानी छिड़काव करने, भारी गड्ढ़ो में स्लेग भराव करने, मजदूरों एवं ट्रक चालकों को ओआरएस तथा पार्किग व्यवस्था सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए।
