Raigarh News : केंद्रीय विद्यालय में निकला नाग सांप…मचा हड़कंप…सर्प रक्षक समिति ने किया रेस्क्यू

0
47

रायगढ़ टॉप न्यूज 4 अक्टूबर 2023। बुधवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब विद्यालय में छात्रों,शिक्षकों और स्टाफ के अलावा एक बिन बुलाए मेहमान पहुंच गया। प्राचार्य कक्ष में नाग सांप को देखकर वहां हडकंप मच गया। बाद में सर्प रक्षक समिति की ओर से सांप को रेस्क्यू कर जंगल में छोडा गया।
मामला रायगढ़ केंद्रीय विद्यालय का है जहां सुबह ही तकरीबन दो फीट लंबा एक नाग सांप विद्यालय में आ घुसा, प्रिसिपल के ऑफिस बोर्ड पर बैठे सांप पर नजर पड़ते ही तत्काल इसकी सूचना एनिमल रेस्क्यू टीम रायगढ़ को दी गई। सूचना पाते ही रेस्क्यूवर उपाध्यक्ष जय नारायण खर्रा विद्यालय पहुंचे और सफलता पूर्वक सांप का रेस्क्यू किया।जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। गौरतलब है कि पहले लोग सांपों को देखते ही या तो उन्हे मार देते थे या फिर उसे भागने का प्रयास करते थे लेकिन सर्प रक्षक समिति की सक्रियता और तत्परता की वजह से आज लोग अपने घरों,दफ्तरों में सांप देखते ही इसकी सूचना रेस्क्यू टीम को देने लगे हैं जिससे इंसान और जीव दोनों की ही सुरक्षा हो जाती है।
क्या कहते हैं प्रिंसिपल
इस संबंध में केंद्रीय विद्यालय रायगढ़ के प्रिंसिपल संतोष कुमार चैनी ने सर्प रक्षक समिति को धन्यवाद देते हुए बताया कि कई बार विद्यालय में सांप निकल आते हैं लेकिन रेस्क्यू टीम की तत्परता और सक्रियता की वजह से उन्हें भयभीत नहीं होना पड़ता क्योंकि एक कॉल पर रेस्क्यू टीम के सदस्य हाजिर हो जाते हैं।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here