Raigarh News : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सीएमएचओ ने किया पौधरोपण

0
47

बीट प्लास्टिक प्रदूषण पर मेडिकल कालेज के नर्सिंग छात्राओं के मध्य हुआ ड्राइंग/पेटिंग प्रतियोगिता
राधा साहू-प्रथम, शिल्पा रॉय-द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही पायल साहू

रायगढ़ टॉप न्यूज 6 जून 2023। 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मधुलिका सिंह ठाकुर एवं विभाग की टीम ने कार्यालय परिसर में पौधरोपण किया। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष का विश्व पर्यावरण दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण की रक्षा करने के लिये समस्त जनता को जागरूक करना है। विश्व पर्यावरण दिवस जिसका थीम बीट प्लास्टिक प्रदूषण है साथ ही थीम बीट प्लास्टिक प्रदूषण पर मेडिकल कालेज के नर्सिंग छात्रा के साथ ड्राइंग /पेटिंग की प्रतियोगिता कराया गया। जिसमें प्रथम-कु.राधा साहू, द्वितीय-शिल्पा रॉय एवं तृतीय स्थान पर पायल साहू रही। उक्त सभी छात्रों को सीएमएचओ डॉ.ठाकुर ने प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया।













इस दौरान स्वास्थ्य अधिकारी ने हमारी पृथ्वी, हमारी जिम्म्ेादारी अभियान के तहत जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है कि प्लास्टिक उत्पादों का उपयोग कम करें। जैसे गर्म खाद्य पदार्थो के पॉलीथीन /प्लास्टिक का उपयोग बिल्कुल न करें। बाजार जाने पर सामान लाने हेतु कपड़े के थैले का प्रयोग करें कागज का इस्तेमाल करें उन्हे भी पानी में व्यर्थ न बहाये, भवनों में वाटर हार्वेस्टिंग लगवाये। घर से निकलने वाले गीले कचरे को खाद बनाकर इस्तेमाल करें। अनावश्यक बिजली की खपत को कम करने के लिये स्विच ऑफ नीति अपनाकर प्राकृतिक बिजली और वायु संचार का अधिकतम उपयोग करें। अधिक से अधिक पेड़-पौधा लगाये और वृक्ष की देखभाल करें एवं उसे काटे नहीं और व्यर्थ काटे जाने पर रोक लगाना चाहिये। उक्त पौधा रोपण कार्यक्रम में जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.टी. जी. कुलवेदी, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.बी.पी.पटेल, प्रभारी मीडिया अधिकारी श्रीमती उमा महंत, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री रंजना पैंकरा, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक श्री.पी.डी. बस्तिया, सुश्री सीमा बरेठ, सुश्री जानकी देवांगन, श्रीमती डिम्पल देवांगन उपस्थित रहे।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here