Raigarh News: सीएमएचओ ने मातृ एवं शिशु अस्पताल तथा सीएचसी लोईंग का किया औचक निरीक्षण

0
290

रायगढ़ टॉप न्यूज 27 मार्च 2024। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.वी.के.चंद्रवंशी ने आज मातृ एवं शिशु अस्पताल रायगढ़ तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लोईंग का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की साफ-सफाई, ड्यूटी रोस्टर के अनुसार अपने निर्धारित समय तथा डे्रस कोड के अनुसार मुख्यालय में निवासरत होकर कार्य करने तथा लक्ष्य के अनुरूप संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने हेतु निर्देशित किया।

उन्होंने समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों में दिए गए लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि हासिल करने के निर्देश दिए। मितानिन दवा पेटियों में आवश्यक दवा उपलब्ध कराने तथा छूटे हुए आयुष्मान कार्डों को बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी चिकित्सकों को अस्पताल में मरीजों के साथ तथा अन्य स्टॉफ को शालीनता पूर्वक व्यवहार करने हेतु निर्देश दिए।























सीएमएचओ डॉ.चंद्रवंशी ने अस्पताल के विभिन्न क्षेत्रों-ओ.पी.डी., आई.पी.डी., दवा वितरण कक्ष, इंजेक्शन कक्ष, लैब, एक्स-रे कक्ष, प्रसव कक्ष, औषधि भण्डार गृह एवं कार्यालय के विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा अस्पताल के विभिन्न वार्डो में भर्ती मरीजों से मिलकर उन्हे प्राप्त हो रहे स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली एवं एनीमिया से बचाव हेतु चिकित्सक के सलाह अनुसार नियमित रूप से आयरन एवं फोलिक एसिड दवा का सेवन करने हेतु कहा।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here