Raigarh News: क्षेत्रीय सरस मेला का समापन कार्यक्रम 13 जनवरी को, कृषि मंत्री रामविचार नेताम एवं वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी होंगे कार्यक्रम में शामिल

0
121

रायगढ़, 12 जनवरी 2025/ क्षेत्रीय सरस मेला का समापन कार्यक्रम 13 जनवरी को रायगढ़ के शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में होगा। कार्यक्रम में आदिम जाति विकास, अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामविचार नेताम एवं वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी शामिल होंगे।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा क्षेत्रीय सरस मेला 2025 का आयोजन 3 से 13 जनवरी 2025 तक रायगढ़ के शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में हो रहा है। क्षेत्रीय सरस मेला में महिला स्व-सहायता समूहों के द्व्रारा निर्मित उत्कृष्ट उत्पादों का प्रदर्शन एवं विक्रय किया जा रहा है। सरस मेला में राज्य के समस्त जिले के अलावा अन्य राज्य जैसे बिहार, झारखंड, तमिलनाडु, गोवा, मध्य प्रदेश जैसे प्रदेश के महिला स्व-सहायता समूह के सदस्य शामिल हुए है। सरस मेला का मुख्य उद्देश्य बिहान कार्यक्रम से जुड़े महिला स्व-सहायता समूह के दीदियों के उत्पाद को बाजार प्रदान करना, स्वरोजगार के अवसर तैयार करना, साथ ही महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने हेतु अवसर प्रदान करना है।









कृषि मंत्री नेताम लेंगे समीक्षा बैठक
कृषि मंत्री रामविचार नेताम रायगढ़ प्रवास के दौरान 13 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे से कलेक्टोरेट सभाकक्ष रायगढ़ में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here