Raigarh News : एनटीपीसी लारा में आयोजित हुआ बालिका सशक्तिकरण अभियान 2023 का समापन समारोह

0
50

रायगढ़ टॉप न्यूज 14 जून 2023।  एनटीपीसी लारा में 04 सप्ताह व्यापी चल रहे बालिका सशक्तिकरण अभियान 2023 का समापन समारोह 12 जून को आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यकारी निदेशक श्री दिवाकर कौशिक एवं श्रीमती सीमा कौशिक, अध्यक्ष, प्रेरिता महिला समिति द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। अतिथियों का परिचय एवं स्वागत भाषण अपर महाप्रबंधक श्री कन्हैया दास द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर उपस्थित बालिकाओं एवं उनके अभिभावकों कों संबोधित करते हुए श्री दिवाकर कौशिक ने कहा बालिका सशक्तिकरण अभियान ग्रामीण बालिकाओं के व्यक्तित्व विकास के लिए बेहद उपयोगी कार्यशाला है। इस कार्यशाल में सिखाये गए चिजो कों दैनिक उपयोग में लाना है, तभी जा कर इस कार्यशाला का उपकार लंबी अवधि तक मिलेगा। कच्ची उम्र सीखने के लिए बेहद अनुकूल है। इस समय बच्चों को सिखाये गए चिजें बहुत जल्दी सीख लेते है और जल्दी भूल भी जाते है , लेकिन अगर सिखाये गए चीजों कों रोज हम उपयोग करेंगे तो यह सीख से हम लंबी अवधि तक लाभ ले सकते है। इस अवसर पर बच्चों कों संबोधित करते हुए श्रीमती सीमा कौशिक, अध्यक्ष, प्रेरिता महिला समिति, ने बच्चों को मनोबल ऊंचा रखने के लिए आग्रह किया। जैसे कहावत है जह्ना चाह, वहाँ राह वैसे आप जो सोचोगे वैसे बनोगे।













इस अवसर पर पूरे कार्यशाला का दौरान सिखाये गए चीजों का बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में अलग अलग भाषा एवं संस्कृति को नृत्य एवं अभिनय के माध्यम से बालिकाओं द्वारा मनोरंजक प्रस्तुति दी गई।

बालिका सशक्तिकरण अभियान एनटीपीसी का एक महत्वाकांक्षी नैगम सामाजिक दायित्व कार्यक्रम है। इसमे शासकीय विद्यालयों में पढ़ रहे 10 से 11 साल की बालिकाओं को चयन कर उनका व्यक्तित्व विकास के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। इस कार्यशाला में विद्यालयीन पाठ्यक्रम के अतिरिक्त, योगा, आत्मरक्षा, नृत्य, संगीत, अभिनय, हस्तकला, कम्प्युटर आदि शिखाया जाता है। वर्तमान में यह कार्यशाला एनटीपीसी के 41 परियोजना में आयोजित हो रहा है, जिससे 2700 से ज्यादा बालिकाएं लाभान्वित हो रहे है।

इस अवसर पर श्री अखिलेश सिंह, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), श्री राजीव रंजन, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन),श्री समरेन्द्र कुमार रॉय, महाप्रबंधक (प्रचालन), श्री कन्हेया दास, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) विभागाध्यक्षगण, कर्मचारी एवं बालिकायों के परिजन बड़ी संक्षा में उपस्थित थे।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here