Raigarh News: बाबाधाम परिसर में किया गया साफ-सफाई, स्वच्छता ही सेवा के माध्यम से जिले के धार्मिक, पर्यटन स्थलों में किया जा रहा है सफाई कार्य

0
160

 

रायगढ़, 24 सितम्बर 2024/ कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में जिले में स्वच्छता ही सेवा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जितेन्द्र यादव के उपस्थिति में कोसमनारा स्थित बाबाधाम परिसर में सफाई कार्य करते हुए स्वच्छता ही सेवा का संदेश दिया गया।

















जिला पंचायत, जनपद पंचायत के कर्मचारी, सचिव, रोजगार सहायक, महिला स्व-सहायता समूह के सदस्य एवं स्वेच्छाग्राही सहित लगभग 150 लोगों के द्वारा आज सुबह बाबाधाम मंदिर एवं परिसर में साफ-सफाई किया गया। इस दौरान रैली निकालते हुए स्वच्छता का शपथ भी दिलाया गया। उल्लेखनीय है कि जिले में स्वच्छता ही सेवा 2024 का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जिले के सभी जनपद पंचायत के सभी ग्राम पंचायत स्तर पर श्रमदान के माध्यम से मंदिर, धार्मिक स्थल एवं पर्यटन स्थलों में साफ -सफाई किया जा रहा है। इसके साथ ही जनसामान्य को जागरूक करने हेतु महिला समूह एवं ग्रामवासियों द्वारा जागरूकता रैली भी निकाली गई। इस दौरान मंदिर परिसर में स्थित दुकानदारों एवं समिति को कुड़ेदान के उपयोग के लिए प्रेरित किया गया।

इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी स्वच्छता ही सेवा महेश पटेल, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी नीलाराम पटेल, सीईओ जनपद रायगढ़ भाग्यश्री मिश्रा, एडिशनल सीईओ जनपद रायगढ़ सनत नायक सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here