रायगढ़ टॉप न्यूज 19 जनवरी । शुक्रवार को सोनू मुंडा स्थित काली मंदिर परिसर की सफाई स्वच्छ तीर्थ अभियान के अंतर्गत की गई। इस दौरान आसपास के लोगों को भी मंदिर को स्वच्छ रखने की अपील की गई। स्वच्छ तीर्थ अभियान के अंतर्गत हर रोज शहर के मंदिर परिसरों की साफ सफाई के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को सोनूमुड़ा काली मंदिर की सफाई कराई गई। सफाई कार्य के दौरान उपायुक्त श्री सुतीक्षण यादव उपस्थित रहे एवं उनके निर्देशन में ही मंदिर और परिसर की सफाई कार्य किया गया। इस दौरान उपायुक्त श्री यादव द्वारा परिसर में झाड़ू भी लगाई गई।
सबसे पहले मंदिर के अंदर झाड़ू लगाई गई। इसके बाद पानी से मंदिर परिसर को धोया गया, वहां से निकले कचरे को इकट्ठा कचरा वाहन को दिया गया। इसी तरह गैंग लगाकर तालाब के चारों ओर की सफाई भी करवाई गई। तालाब के किनारे जमे कचरे को निकाला गया। तालाब के किनारे किनारे उगे झाड़ियां के साथ पचरी की भी सफाई की गई। इसी तरह सामने की ओर सड़क की भी सफाई की गई और सफाई के दौरान निकले कचरे को इकट्ठा कर कचरा वाहन को दिया गया। आज के अभियान के दौरान पार्षद प्रतिनिधि श्री मुरारी भट्ट, स्वच्छ भारत मिशन प्रेरक, एसएलआर एम सेंटर के सुपरवाइजर सहित सफाई दरोगा एवं निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित उपस्थित थे।