रायगढ़। बारिश पूर्व शहर के नालों की सफाई शुरू हो गई है। पहले दिन भुजबधान तालाब से लेकर रामभाठा चर्च के पीछे तक गैंग लगाकर बड़े नाले की सफाई कराई गई।
निगम कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी के निर्देशन में बारिश पूर्व बड़े नाले की सफाई शुरू कर दी गई है। बुधवार की सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे बड़े नाला की सफाई की गई। बड़े नाला की सफाई कार्य गैंग लगाकर की गई। भुजबधान तालाब स्थित नाला से सफाई कार्य शुरू हुआ, जो बगला मुखी मंदिर बड़ा नाला डिपो रोड होते हुए रामभाठा चर्च के पीछे खत्म हुई। बरसात के पूर्व शहर के सभी बड़े नाला की सफाई की जाएगी। इसमें जल भराव की समस्या जिन क्षेत्रों में है, उन क्षेत्रों के नालों को विशेष तौर पर सफाई की जाएगी। शहर के सभी नालों की सफाई की कार्ययोजना तैयार की गई है। तय कार्ययोजना अनुसार बड़े नालों की सफाई की जाएगी। कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी ने समय पर बड़े नालों की सफाई कार्य पूर्ण करने के निर्देश निगम स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए हैं।