रायगढ़ टॉप न्यूज 02 मार्च 2024। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की वार्षिक बोर्ड परीक्षा की आज हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा के अंतर्गत कक्षा 10 वीं की विशिष्ट हिन्दी विषय की परीक्षा संचालित हुई। आज 02 मार्च की परीक्षा में रायगढ़ जिले से 13121 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 12645 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 476 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
माध्यमिक शिक्षा मंडल परीक्षा कंट्रोल रूम नोडल भुवनेश्वर पटेल एपीसी समग्र शिक्षा ने जानकारी दी कि जिले में हाई स्कूल परीक्षा के लिए 117 परीक्षा केंद्र एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा के लिये 108 परीक्षा केंद्र बनाये गये है। परीक्षा के सुचारू संचालन के लिये माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर के निर्देशानुसार कलेक्टर गोयल द्वारा जिला स्तर के अधिकारियों की अगुआई में 04 सदस्यीय 07 फ्लाइंग स्क्वाड टीम जिले स्तर से बनाया गया है, जो प्रतिदिन आबंटित विकासखण्डों के परीक्षा केंद्रों का सघन निरीक्षण कर रही है। इसके अतिरिक्त कलेक्टर के निर्देशन में विकासखण्ड स्तर पर भी उडऩदस्ता दलों का गठन किया गया है जो सघन रूप से परीक्षा केंद्रों निरीक्षण कर रहे हैं। जिले में कही भी नकल प्रकरण दर्ज नही हुआ है।