Raigarh News: शहर की बिटिया पर्वतारोही याशी जैन आज शाम पहुंचेगी रायगढ़, शाम 5 बजे दिगम्बर जैन मंदिर रायगढ़ में होगा जोरदार स्वागत

0
35

रायगढ़ टॉप न्यूज 24 मई। पर्वतारोही याशी जैन अब किसी पहचान की मोहताज नही है । याशी ने अपनी कम उम्र मे ही वो कारनामा कर दिखाया है जिसने हर माता पिता का नजरिया अपनी बेटियो के प्रति बदल दिया है । पर्वतारोही याशी ने ईश्वर की कृपा और आपकी प्रार्थनाओ से रायगढ और छत्तीसगढ का मान सम्मान देश प्रदेश मे और बढाया है और वह देश की सबसे कम उम्र की बिटिआ बन गई है जिन्होने मात्र 26 घंटे मे माऊंट एवरेस्ट (विश्व का हाईयेस्ट) और माऊंट लोत्से ( विश्व का चौथा हाईयेस्ट) को फतह कर हमारा महान तिरंगा और बेटी बचाओ का परचम फहराया है । आज हर माता पिता चाहता है कि उसकी भी बेटी हो और वो याशी जैसा परचम बुलन्द करें ।

 











ज्ञातव्य है कि याशी की माऊंट एवरेस्ट यात्रा रायगढ से 1 अप्रैल को शुरू हुई थी और 17 मई को सुबह 5:45 पर एवरेस्ट पर फिर लगभग 26 घंटे बाद ही उन्होने माऊंट लोत्से फतह कर लिया था । और यह सफलता पाने वाली भारत की वह सबसे कम उम्र की बिटिया बन गई है । रायगढ का ऐसा नाम रौशन करने वाली हमारी बिटिआ याशी आज शाम 5 बजे रायगढ़ पहुंचेगी। ऐसे में शहरवासियों ने याशी की जोरदार स्वागत की तैयारी कर रखी है। आज शाम 5 बजे दिगम्बर जैन मंदिर रायगढ़ में जोरदार स्वागत किया जाएगा। जिसके लिए शहरवासियों से याशी का अभिनन्दन करने शाम 5 बजे दिगम्बर जैन मंदिर पहुंचने की अपील की गई है।















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here