Raigarh News: श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ से गूंजा शहर  

0
38

श्री श्याम महोत्सव के तीसरे दिन आज भजन संध्या, आधी रात को मनाया जाएगा श्याम जन्मोत्सव  

रायगढ़ टॉप न्यूज 22 नवंबर 2023। श्री श्याम मंडल के तत्वावधान में संजय काम्पलेक्स स्थित श्याम बगीची में आयोजित चार दिवसीय श्री श्याम महोत्सव के दूसरे दिन बुधवार को दिव्य श्री श्याम अखंड ज्योतिपाठ हुआ। इस दौरान पूरा श्याम मंदिर परिसर श्री श्याम अखंड पाठ से गूंज उठा। कोलकाता से आए जाने-माने भजन गायक बालकृष्ण शर्मा ने ब्यासपीठ पर विराजमान होकर श्री श्याम अखंड ज्योतिपाठ कराया। बीच-बीच में कोलकाता से ही पहुंची कलाकारों की टीम ने सुंदर नृत्य नाटिका की भी प्रस्तुति दी, जिससे उपस्थित श्याम भक्त भाव-विभोर हो गए।























श्री श्याम मंडल के प्रचार मंत्री महावीर अग्रवाल ने बताया कि श्री श्याम महोत्सव के पहले दिन मंगलवार को भव्य निशान यात्रा निकाली गई थी, इस दौरान पूरा शहर श्याममय हो गया। महोत्सव के दूसरे दिन बुधवार को श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ  हुआ। इसमें 501 श्याम भक्तों ने एक साथ बैठकर श्री श्याम अखंड ज्योतिपाठ किया। ब्यासपीठ पर कोलकाता के जाने-माने भजन  गायक बालकृष्ण शर्मा विराजमान थे। इस मौके पर कोलकाता से आए कलाकारों ने श्याम प्रभु के जीवन चरित्र व श्याम पाठ के प्रसंग के अनुसार बीच-बीच में सुंदर नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी। इस दौरान मंदिर परिसर श्री श्याम प्रभु के अखंड ज्योतिपाठ व श्री श्याम प्रभु जयकारे से गूंजता रहा।   श्याम बगीची में सजा चित्ताकर्षक श्याम दरबार श्याम मंडल के प्रचार मंत्री महावीर अग्रवाल ने बताया कि 45वें श्री श्याम महोत्सव के लिए श्याम बगीची में विशाल व भव्य पंडाल सजाया  गया है। विशाल पंडाल के मध्य में श्री श्याम प्रभु का चित्ताकर्षक दरबार बनाया गया है। मंदिर एवं पूरे पंडाल की एक ट्रक फूलों से आकर्षक सजावट की गई है। महोत्सव के तीसरे दिन गुरुवार को रात्रि जागरण होगा, जिसमें आमंत्रित भजन गायकों द्वारा श्री श्याम बाबा के भजनों की सुमधुर प्रस्तुति दी जाएगी। आमंत्रित भजन गायकों में भजन सम्राट श्री प्रवेश शर्मा बीकानेर, राजस्थान, अनमोल शुभम मुंबई, सुरभि चतुर्वेदी कोटा राजस्थान द्वारा अनुपम भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।

आधी रात मनेगा श्री श्याम प्रभु का जन्मोत्सव  

कार्तिक सुदी एकादशी पर गुरुवार की आधी रात श्री श्याम मंदिर में श्याम प्रभु का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस मौके पर कलाकारों के द्वारा सभी उपस्थित भक्तों को बधाइयां बांटी जाएगी। अपने सुमधुर भजनों से बाबा को रिझाएंगे। इस दौरान पूरा शहर श्री श्याम प्रभु के जयकारे से गूंज उठेगा। ब्रह्म मुहूर्त में श्री श्याम प्रभु की महाआरती की जाएगी। उन्हें 56 भोग लगाया जाएगा। श्री कृष्ण अवतार श्याम प्रभु को मक्खन मिश्री का भोग लगाकर भक्तों के बीच प्रसाद वितरित किया जाएगा। महोत्सव के चौथे व अंतिम दिन कार्तिक सुदी द्वादशी पर 24 नवंबर शुक्रवार को सुबह 9 बजे से श्री श्याम प्रभु को नगर एवं बाहर के भक्तों द्वारा खीर-चूरमा, बूंदी, मेवा का भोग प्रसाद अर्पित किया जाएगा।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here