Raigarh News: रायगढ़ में चर्च को तोड़ा गया, निजी भूमि पर हाॅल को चर्च बनाकर किया जा रहा था इस्तेमाल, हिंदु संगठन के नेता और जमीन मालिक रहे उपस्थित

0
762

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक निजी जमीन पर हॉल बनाकर चर्च के रूप में उसका उपयोग कर रहे हॉल को आज हिंदु संगठन के नेताओं ने जमीन मालिक की उपस्थित में जेसीबी चलाकर उसे तोड़ा गया।

मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम चोढ़ा में एक निजी जमीन पर हॉल बनाकर उसका चर्च के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था। पिछले दिनों ग्रामीणों की शिकायत पर हिन्दू संगठन के लोग गाँव पहुंच कर उसे तोड़ने की मांग की गई थी, जिसके बाद हाल नहीं टूटने पर हिंदु संगठन के सदस्यों ने हाल में गंगा जल छिड़कर दिवार में स्वास्तिक का निशान बनाया था। जिसके बाद से उक्त हॉल को प्रशासन ने अपने कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा की चोढ़ा गांव निवासी संतोष राठिया की भूमि पर मुन्ना राठिया ने हाल का निर्माण कराया था जिसका उपयोग चर्च के रूप में किया जा रहा था। गांव के ग्रामीणों ने इसका विरोध भी किया था और उक्त हाल का उपयोग गांव के लिए सामुदायिक भवन के रूप में करने की मांग की गई। जिस पर कोई निर्णय नहीं हो सका।









हिन्दू संगठन के नेता अंशु टुटेजा और उनकी टीम ने जमीन मालिक संतोष राठिया से मिलकर बताया गया था कि उनके द्वारा विगत दिनों जिला प्रशासन से गुहार लगाकर उक्त हाल को तोड़ने के लिए आवेदन भी दिया था, लेकिन निजी जमीन होनें के चलते इस मामले में प्रशासन ने कोई कार्रवाई नही की थी। इसी क्रम में आज जमीन के मालिक ने गांव के सरपंच, पंच की उपस्थिति में अवैध रूप से बने चर्च पर जेसीबी चलाकर ढहाया गया है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here