रायगढ़ टॉप न्यूज 21 मई 2024। 9 दिवसीय समर कैम्प के दौरान जिला स्तरीय शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें रायगढ़ शहरी क्षेत्र के शासकीय हाई स्कूल चांदमारी, स्वामी आत्मानंद चक्रधर नगर, हाई स्कूल राजीव गांधी नगर, हायर सेकेंडरी स्कूल जूटमिल, शासकीय नटवर, हायर सेकेंडरी कन्या शाला स्कूल के लगभग 100 से अधिक बच्चों एवं मार्गदर्शक शिक्षकों ने आज जिंदल स्टील एवं पावर प्लांट का भ्रमण कर विभिन्न प्रकार की मशीनों प्रक्रिया उत्पादन आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर जिंदल स्टील पावर प्लांट के तकनीकी विशेषज्ञों के द्वारा बच्चों को रॉ-मटेरियल उत्पादन, रॉ-मटेरियल्स एरिया ओर से आयरन बनाने की प्रोसेस, ऑक्सीजन प्लांट, लम्बी रेल पाथ बनाने की विधि, लोहे से प्लेट बनाने, लोहे और कोयले की मिक्सिंग, कीलन, कोल वासरी आदि को प्रत्यक्ष दिखाया और इसके बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। स्कूली बच्चे शैक्षणिक भ्रमण के अंत में जिंदल स्टेट पावर प्लांट के द्वारा जिंदल सेंटर में बच्चों को रिफ्रेसमेंट कराया गया। बच्चों ने पूरे शैक्षिक भ्रमण के भरपूर आनंद लिया, उन्होंने जिला प्रशासन के साथ जिला शिक्षा विभाग के बी.बाखला डीईओ, नरेन्द्र चौधरी, डीएमसी, भुवनेश्वर पटेल, आलोक स्वर्णकार, एपीसी मनोज अग्रवाल, बीआरसी राजकमल पटेल, सौरव पटेल एवं निशांत सिंह के साथ जिंदल स्टील प्लांट के सभी कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।