रायगढ़ । सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ रायपुर की योजनानुसार छत्तीसगढ़ प्रांत के विभिन्न सरस्वती शिशु मंदिरों में से रायगढ़ नगर में संचालित सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय राजीव नगर रायगढ़ में विषय विशेषज्ञों के द्वारा बच्चों को बोलचाल के लिए इंग्लिश , स्पोकन इंग्लिश , वैदिक गणित शिक्षण , विद्या भारती के पांच आयामों में से योग शिक्षा एवं संगीत शिक्षा विषयों पर प्रशिक्षण देने की योजना बनाई गई थी । इसी कड़ी में सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय राजीव नगर रायगढ़ में विगत 2 मई से 15 मई तक ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया गया। जिसका समापन कार्यक्रम आज 15 मई 2024 को आयोजित किया गया।
दीप प्रज्ज्वलन और वंदना
समापन के दौरान सरस्वती शिशु मंदिर राजीव नगर रायगढ़ के व्यवस्थापक एल.पी. कटकवार , विद्यालय के प्राचार्य जगदेव प्रसाद पटेल एवं विद्यालय के विशिष्ट आचार्य पद्मलोचन पटेल की आतिथ्य में दीप प्रज्ज्वलित कर वंदना किया गया। मंचासीन अतिथियों के परिचयोपरान्त विद्यालय के संस्था प्रमुख के द्वारा इस वर्ग का वृत्त कथन प्रस्तुत किया गया।
ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों की प्रस्तुति
कार्यक्रम की अगली कड़ी में योग शिक्षा के तहत प्राणायाम , अनुलोम – विलोम , भ्रामरी योग के साथ ही साथ बैठे , खड़े एवं लेटे हुए स्थिति में आसन की प्रस्तुति श्याम लाल पटेल आचार्य , स्पोकन इंग्लिश में आंग्ल संभाषण सीमा वर्मा आचार्या और संगीत शिक्षा के तहत अलंकार , सरस्वती वन्दना – ” या कुन्देन्दुतुसार हार धवला ” और ” तुम्हीं हो माता पिता तुम्हीं हो ” भजन गायन प्राचार्य सरस्वती शिशु मंदिर राजीव नगर रायगढ़ के कुशल मार्गदर्शन में भैया समीर बरेठ एवं भैया शिवांश होता के द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई। तत्पश्चात् इस समापन समारोह के मुख्य अभ्यागत व्यवस्थापक एल. पी. कटकवार का प्रबोधन प्राप्त हुआ।