वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीकांत सोमावार, अश्वनी पटेल, सतीष बेहरा, विनायक पटनायक तमनार में बैंक के शुभारंभ अवसर पर रहे मौजूद
रायगढ़ टॉप न्यूज 11 दिसंबर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंगलवार को राजधानी रायपुर से रायगढ़ जिले के तमनार और जशपुर जिले के बगीचा में अपेक्स बैंक की दो नवीन शाखा, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक रायपुर की नवीन शाखा गढ़पुलझर और सिरपुर का वर्चुअल शुभारंभ और अपेक्स बैंक के नवीन शाखा भवन जशपुर का वर्चुअल लोकार्पण किया। इस दौरान वित्त मंत्री ओपी चौधरी, सहकारिता मंत्री केदार कश्यप भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
श्री साय ने कहा कि सहकारिता का संबंध किसानों से है और हमें साथ मिलकर उनके जीवन में समृद्धि लानी है। उन्होंने सहकारी और अपेक्स बैंक की नई शाखाएं खुलने पर क्षेत्र के किसानों को अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि बैंक की नई शाखाएं खुलने से किसानों को बड़ी सहूलियत मिलेगी और हम इस दिशा में आगे भी काम करेंगे।
तमनार में अपेक्स बैंक की नवीन शाखा के शुभारंभ के अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ भाजपा नेता व भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्रीकांत सोमावार मुख्य रूप से कार्यक्रम में उपस्थित थे। वहीं अश्वनी पटेल, सतीष बेहरा, विनायक पटनायक, जीतराम साव, सरपंच, जनपद अध्यक्ष, एसडीएम और अपेक्स बैंक के मैनेजर और रायगढ़ अपेक्स बैंक के मैनजर की गरिमाय उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।
तमनार में अपेक्स बैंक की नवीन शाखा खुलने से लोगों ने खुशी जाहिर की है कि इससे किसानों को बहुत फायदा होगा।