Raigarh News: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया रीपा उत्पादों के आर्डर हेतु चैट बोट का शुभारंभ

0
32
रीपा उत्पादों का कंपनियों के साथ हुआ बायबैक अनुबंध
रायगढ़ टॉप न्यूज 1 जून 2023। छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना (रीपा)महात्मा गांधी औद्योगिक पार्क के तहत 14 रीपा ग्राम पंचायतों में विभिन्न प्रकार के उत्पादों का निर्माण हो रहा है। इन उत्पादों की ऑनलाईन बिक्री हेतु रायगढ़ में आज चैट बोट का अनावरण मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा किया गया। इस दौरान रायगढ़ विधायक श्री प्रकाश नायक, कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अबिनाश मिश्रा उपस्थित रहे।
रीपा ग्राम पंचायतों में जिन उत्पादों का निर्माण हो रहा है। इनमें जूट के बैग, कोसा के कपड़े, टेराकोटा, जवाफूल चावल, रागी के उत्पाद, बांस शिल्प, मसाले, रेडी टू ईट, गोबर पेंट, संबलपुरी साड़ी व कपड़े, ढोकरा आर्ट, आचार, बड़ी, पापड़, आर्टिफिशियल ज्वेलरी इत्यादि शामिल है। चैट बोट के माध्यम से ग्रामीण औद्योगिक पार्क के उद्यमी अपने उत्पाद को व्हाट्सअप के माध्यम से सीधे ग्राहकों को बेच सकते है, यह बोट उपयोग करने में नार्मल व्यू बहुत आसान है। व्हाट्सअप की भांति ही काम करता है। इस बोट की मदद से ऑडर को पैलेस किया जाता है और पेमेन्ट भी की जा सकती है व साथ ही साथ आर्डर की संपूर्ण जानकारियां भी आपको मिलती रहेगी। यह ग्रामीण उद्यमी के लिए उत्पाद को बेचने में बहुत ही ज्यादा लाभकारी व आसान है। साथ ही रीपा में उत्पादित सामग्रियों को ऑनलाईन बाजार जैसे कि अमेजान, फ्लिपकार्ट के माध्यम से भी ग्राहकों को बेचा जाएगा। इस बोट को आत्मिक भारत द्वारा निर्माण एवं फसल बाजार के माध्यम व जिला प्रशासन रायगढ़ के द्वारा कार्यरत किया गया है।
रीपा उत्पादों का कंपनियों के साथ हुआ बायबैक अनुबंध
रीपा योजना के तहत ग्राम पंचायतों में जिन उत्पादों का निर्माण हो रहा है। इन उत्पादों का ङ्क्षहडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड रायगढ़, फसल बाजार, जिंदल पावर तमनार द्वारा उत्पादों का बायबैक किया जाएगा। जिसका अनुबंध का अनावरण मुख्यमंत्री श्री बघेल के द्वारा किया गया। रीपा तमनार में जिंदल पावर द्वारा जूट बैग एवं मशरूम के उत्पाद का बायबैक करके ऑनलाईन बाजार में बेचा जाएगा। जिससे कि 25-30 ग्रामीण उद्यमियों को सतत् रोजगार प्राप्त होगा। रीपा मिलूपारा एवं रीपा सूपा में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड रायगढ़ द्वारा कोसाला ब्रांड का कोसा कपड़ा उत्पादन किया जाएगा। अब यह कार्य हेतु कोसाला ब्रांड को अन्य जिले एवं प्रदेश जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। रीपा डोंगीतराई में फसल बाजार के द्वारा रागी के उत्पाद, कच्ची घानी का तेल एवं अन्य जैविक उत्पाद बाजार में बेचा जाएगा। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री के द्वारा रीपा उत्पादों के कैटलांग का भी विमोचन किया गया। कैटलॉग के माध्यम से समस्त रीपा के गुणवत्तापूर्ण उत्पादों की सचित्र जानकारी मिल सकती है।


































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here