घरघोड़ा में अतिरिक्त कोर्ट रूम और स्टाफ रेजिडेंशियल बिल्डिंग का लोकार्पण और रायगढ़ जिला न्यायालय परिसर में बनने वाले न्याय सदन का होगा शिलान्यास
रायगढ़, 3 जनवरी 2025/ रायगढ़ के रामपुर में नवनिर्मित न्यायिक अधिकारी आवासीय परिसर का वर्चुअल लोकार्पण 04 जनवरी को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा। कार्यक्रम में उच्च न्यायालय के न्यायाधीश संजय के.अग्रवाल भी वर्चुअल रूप से उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम में घरघोड़ा न्यायालय में अतिरिक्त कोर्ट रूम और स्टाफ रेजिडेंशियल बिल्डिंग का लोकार्पण और रायगढ़ जिला न्यायालय परिसर में बनने वाले न्याय सदन का शिलान्यास किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन नवनिर्मित न्यायिक अधिकारी आवासीय परिसर रामपुर में 04 जनवरी को प्रात: 10 बजे से शुरू होगा।