Raigarh News : मुख्य न्यायाधीश, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट रमेश सिन्हा ने रायगढ़ जिला न्यायालय का किया निरीक्षण

0
46

न्यायिक अधिकारियों की ली बैठक, अधिवक्ताओं से की मुलाकात

रायगढ़ टॉप न्यूज 23 अगस्त 2023। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा कल एक दिवसीय रायगढ़ प्रवास पर आये थे। इस दौरान उन्होंनेे जिला न्यायालय रायगढ़ का निरीक्षण किया और कक्षों में जाकर कामकाज की जानकारी ली। उन्होंने न्यायालय के रिकार्ड रूम में प्रकरणों को उचित एवं व्यवस्थित रूप से रखने हेतु जिला न्यायाधीश रायगढ़ को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वाटर फिल्टर तथा आसपास सफाई हेतु भी निर्देशित किया। मुख्य न्यायाधीश सिन्हा निरीक्षण के दौरान रायगढ़ न्यायालय में अधिवक्ताओं से भी मुलाकात की तथा उनको संबोधित भी किया। तत्पश्चात उन्होंने जिला न्यायालय में न्यायिक अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


















बैठक में जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार सिन्हा, कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कमलेश जगदल्ला, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दीपक कुमार कोशले, शासकीय अभिभाषक दीपक शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी जिला अधिवक्ता संघ सत्येन्द्र सिंह सहित अन्य सभी न्यायायिक अधिकारी व अधिवक्तागण उपस्थित रहे।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here