Raigarh News: नंदेली में छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध गायिका आरु साहू की हुई रंगारंग प्रस्तुति, विधायक उमेश पटेल भी कार्यक्रम में हुए शामिल

0
224

 

छत्तीसगढ़ की मशहूर गायिकाओं में से एक आरु साहू – उमेश पटेल









रायगढ़-खरसिया। नंदेली : मां लक्ष्मी पूजन के अवसर पर ग्राम नंदेली में छत्तीसगढ़ की मशहूर सुप्रसिद्ध गायिका सुश्री आरु साहू का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में आसपास के लोगों की काफी ज्यादा भीड़ रही। भीषण ठंड में भी छत्तीसगढ़ की बेटी आरु साहू के इस कार्यक्रम का आनंद लेने के लिए दूर-दूर से महिलाओं एवं पुरुषों की काफी उपस्थिति रही। आरु साहू के छत्तीसगढ़ी एवं हिंदी की भक्ति तथा धार्मिक सुमधुर गानों से पूरा पंडाल भक्तिमय हो गया। सभी उनके गानों से भाव-विभोर होकर झूमने लगे।

कार्यक्रम के प्रारंभ में छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री एवं खरसिया के विधायक उमेश पटेल द्वारा मां सरस्वती की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर विधिवत् कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान उमेश पटेल ने अपने उद्बोधन में मशहूर गायिका आरु साहू की जमकर तारीफ की, उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में आरु साहू जैसी गायिका मैंने और कहीं नहीं देखा। विधायक श्री पटेल ने मंच से ही आरु साहू के उत्तरोत्तर विकास हेतु शुभकामनाएं देते हुए सभी दर्शकों को कार्यक्रम का आनंद लेने को कहा। मां लक्ष्मी पूजन समिति द्वारा गायिका आरु साहू एवं विधायक उमेश पटेल तथा नंदेली के उप सरपंच सुदर्शन पटेल को “सम्मान सह स्मृति” चिन्ह प्रदान किया गया।

इस कार्यक्रम में क्षेत्र के विशिष्ट जनों का भी उपस्थित रहा, जिसमें घनश्याम पटेल (डोंगीतराई), कन्हैया पटेल (बालमगोड़ा), लक्ष्मी नारायण पटेल (गेजामुड़ा), रमेश पटेल (भारतपुर), लाल कुमार पटेल (जुनवानी ), यादराम पटेल (नहरपाली), मधु पटेल (गोर्रा), मनोज मालाकार (नंदेली), तेजराम डनसेना (बैसपाली), रिंकू साहू (किरोड़ीमनगर) के साथ-साथ क्षेत्र के विशिष्ट जन उपस्थित थे।

चूंकि यह कार्यक्रम मां लक्ष्मी पूजन के अवसर पर किया गया था। मां लक्ष्मी पूजन समिति के सभी सदस्यों की काफी सक्रियता से इस कार्यक्रम को भव्यता प्राप्त हुआ। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति से मुख्य रूप से दीपेश यादव, यशवंत मालाकार, तोषराम यादव, राकेश पटेल, शौकी श्रीवास, ओसाराम यादव, परमा बरेठ, समीर सारथी, शोभा निषाद (मूर्ति कलाकार), ननकी सिदार ( मूर्ति कलाकार), शक्राजीत मालाकार, शिवम पटेल, नानू सिदार, गोलू सिदार, दिनेश सिदार, बबलू सिदार, लक्की सिदार, विशाल बरेठ, रोहन सिदार, जगदीश निषाद, देव सिदार, विकास चौहान, बृजेश निषाद, लवकुमार सिदार, दिनेश पाव, अभय सिदार, अभय यादव, राहुल यादव, कृतेश निषाद, यश यादव, दीपक मालाकार, हितेश निषाद, आर्यन यादव, दुर्गेश सिदार, गौरव यादव, लोकेश सिदार, मौसम सिदार, कुश बरेठ, सूरज निषाद, सूरज यादव, रुपेश यादव, संतोष राठिया, शिवम महंत की मुख्य भूमिका रही।

कार्यक्रम की सफलता में लाल कुमार पटेल, सुनील पटेल, खगपति मालाकार, उमाशंकर पटेल, महेश्वर पटेल, राकेश पटेल, रुपेंद्र पटेल, एकनाथ पटेल, रामबिहारी पटेल, भोग सिंह पटेल, अरविंद पटेल, संजय पटेल, जगतराम मालाकार विशेष योगदान रहा। गांव के उप सरपंच एवं कार्यक्रम संयोजक सुदर्शन पटेल ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों एवं दर्शकों को इतनी ठंड में भी कार्यक्रम में अपने सहभागिता एवं उपस्थिति प्रदान करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम प्रारंभ का सफल संचालन खगपति मालाकार ने किया।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here