Raigarh News : श्री अन्न के सेवन से स्वस्थ होगा छत्तीसगढ़ :- ओपी चौधरी

0
70

रायगढ़ :- कोदो कुटकी रागी छत्तीशगढ़ की परंपरा गत खेती रही है । प्रदेश भाजपा महामंत्री ओपी चौधरी ने मिलेट्स कैफे में मीडिया से चर्चा के दौरान श्री अन्न के रूप में इनके सेवन की अपील की। भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल की साथ आज ओपी चौधरी मिलेटस कैफे मिलेट्स से बने इटली दोसा चिला के सेवन का लुत्फ उठाया। ओपी चौधरी ने चर्चा का दौरान कहा कि मन की बात के दौरान देश के प्रधानमन्त्री मोदी जी ने स्वास्थ्य हेतु श्री अन्न के उपयोग हेतु देश वासियों से आह्वान करते हुए इसके लाभ बताए थे और छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में पहले मिलेट्स कैफे खुलने की चर्चा की । ओपी ने कहा श्री अन्न के तहत कोदो कुटकी रागी छत्तीसगढ़ की परंपरा गत फसल रही है l इसके उपयोग के प्रति जागरूकता का अभाव रहा। मन की बात में चर्चा के दौरान मोदी जी ने श्री अन्न के बारे मे विस्तार से चर्चा की और मोटे अनाज के रूप में श्री अन्न उपयोग के लाभ बताए। ओपी चौधरी ने आज हमने मिलेट्स कैफे में रागी से बनी इटली चिला दोसा चाय का सेवन किया।इसके सेवन से जीवन शैली संबधी बीमारियो के दूर होने की बात भी ओपी ने बताई । मई 2022 में इस कैफे की शुरुवात महेश पटनायक एवम उनकी धर्म पत्नी रोहिणी पटनायक उनकी पुत्री प्रतीक्षा पटनायक पुत्र राजीव रंजन पटनायक ने मिलकर की। अनुभव महिला स्वसहायता समूह से जुड़ी महिलाए इस कैफे में अपनी सेवाए देती है।













ओपी ने उनसे मुलाकात कर रागी से व्यंजन बनाने की विधि सहित सेवन के लाभ की विस्तार से जानकारी भी ली।कैफे की शुरुवात हेतु पटनायक परिवार को बधाई देते हुए मिलेट्स से बने व्यंजनों की सराहना भी की।विजिटर बुक में भी ओपी ने लिखा कि इस कैफे के नवाचार हेतु महेश भैया और रोहिणी दीदी सहित पूरी टीम को बधाई देता हूं।श्री अन्न भविष्य का अन्न है।इसकी महत्ता को स्वास्थ्य गत लाभ के लिए प्रधान मंत्री मोदी जी ने वैश्विक स्तर पर स्थापित किया है।इस वर्ष को पूरी दुनिया मिलेट्स वर्ष के रूप में मना रही है।मोदी जी ने मन की बात में इस कैफे की प्रशंसा की है ।रायगढ़ वासियों की यह उपलब्धि पूरे प्रदेश वासियों के लिए गौरव का विषय है।आप के कार्यों पर पूरे जिले को गर्व है।कैफे के संचालक महेश पटनायक ने ओपी चौधरी के आगमन को सौभाग्य बताते हुए कहा कि यह प्रदेश का पहला मिलेट्स कैफे है एवम ओपी चौधरी भी छत्तीसगढ़ के पहले पूर्व जिलाधीश है l इसे सुखद संयोग बताया।उनकी पत्नी रोहिणी पटनायक ने भी ओपी चौधरी द्वारा किए गए उत्साहवर्धन हेतु आभार व्यक्त करते हुए कहा उनका आगमन उनकी टीम के लिए उत्साह वर्धक साबित होगा ऐसे ही मिलेट्स कैफे पूरे प्रदेश में खुले l

 

इस दौरान भाजपा परिवार से जुड़े जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल,गुरुपाल भल्ला,विजय अग्रवाल,विवेकरंजन सिन्हा,बृजेश गुप्ता, कौशलेश मिश्रा,चंद्रप्रकाश पांडे,आलोक सिंह,अरुण कातोरे,पंकज कनकरवाल,आशीष ताम्रकार,मनीष शर्मा,संजय अग्रवाल,रतींद्र राय,विकास केडिया, दिवेश सोलंकी,अफरोज डायमंड,अंशु टुटेजा,विपिन उपवेजा,अनुपम पाल,अशोक यादव, प्रवीन द्विवेदी,सुमित शर्मा,सुकलाल चौहान,श्रीमती शोभा शर्मा, ऐश अग्रवाल,मोहित सतपथी सुरेंद्र जेना,रानू स्वर्णकार,मुक्तिनाथ बबुवा,शैलेश माली,नरेंद्र ठेठवार,सुजीत लहरे,जयंत प्रधान,राजेश अग्रवाल,सतपाल सिंह,अंकित मिश्रा जुगनू राठौर आकाश शर्मा बाबा खान राजदीप स्याल नेहा देवांगन मीनाक्षी मेहर सुशीला चौहान हेम कांत साहू मौजूद रहे.





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here