Raigarh News : छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक से पारंपरिक खेलों को मिली नई पहचान- उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल

0
26

उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का किया शुभारंभ
स्वामी आत्मानंद स्कूल, तेतला में हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम
पहले चरण में राजीव युवा मितान क्लब स्तर से हो रही शुरुआत
दलीय एवं एकल श्रेणी में 16 तरह के पारम्परिक खेल शामिल
बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक तीन आयु वर्ग में होंगे प्रतिभागी, 6 चरण में होगी प्रतियोगिता, विजेता होंगे पुरुस्कृत

रायगढ़ टॉप न्यूज 17 जुलाई 2023।  प्रदेश में आज से 2 माह तक चलने वाले छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का आगाज हुआ। उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने आज स्वामी आत्मानंद स्कूल, तेतला में आयोजित कार्यक्रम में रायगढ़ जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।























इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य शासन ने छत्तीसगढ़ी संस्कृति, खान-पान, तीज-त्यौहार को सहेजने और संवारने का काम कर रही है। आज प्रदेश में ही नही बल्कि देश-विदेश में लोग छत्तीसगढिय़ा संस्कृति को जानने लगे हैं। विदेशों से भी अब लोगों की बोरे-बासी खाते हुए तस्वीरें दिखाई देती है। हरेली छत्तीसगढ़ का पहला त्यौहार है, इस पर शासकीय अवकाश घोषित किया गया है और आज ही के दिन से छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों के प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ हो रहा है। यह हमारी नई पीढ़ी को हमारे पुरखों की विरासत से परिचित कराने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक से हमारे पारंपरिक खेलों को नयी पहचान मिली है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष इस प्रतियोगिता मेंं बच्चे, महिलाएं, बड़े बुजुर्ग सभी वर्ग ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। करीब 27 लाख लोगों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। जो कि प्रदेश की जनसंख्या का लगभग 10 प्रतिशत हो जाता है। यह एक ऐतिहासिक बात है। उन्होंने सभी खिलाडिय़ों को बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं।

विधायक रायगढ़ प्रकाश नायक ने इस मौके पर सभी को हरेली तिहार की बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल की पहल से छत्तीसगढ़ के त्योहारों और खेल प्रतिस्पर्धाओं का व्यापक स्तर पर आयोजन हो रहा है। बड़े पैमाने पर लोग इन प्रतिस्पर्धाओं में भाग ले रहे हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल ने हरेली तिहार के साथ छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक के शुभारंभ की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार हमारे सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने सभी को हरेली तिहार की बधाई दी। उन्होंने कहा कि पूरे जिले में छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का आयोजन विभिन्न चरणों और स्तरों में किया जा रहा है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं दीं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  सदानंद कुमार ने भी इस मौके पर खिलाडिय़ों को बेहतर प्रदर्शन के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं।

इस मौके पर दिलीप पांडे, सदस्य बीज निगम, जिला पंचायत सदस्य आकाश मिश्रा, जनपद अध्यक्ष पुसौर सुशील भोय, उपाध्यक्ष गोपी चौधरी, डीएफओ रायगढ़ स्टाइलो मंडावी, सीईओ जिला पंचायत जितेन्दर यादव भी उपस्थित रहे।

गेड़ी दौड़ से शुरू हुई प्रतियोगिता
गेड़ी दौड, नारियल फेंक और पिट्ठूल जैसे खेलों से छत्तीगढिय़ा ओलंपिक की शुरुआत हुई। उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, विधायक रायगढ़ प्रकाश नायक, जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल सहित जनप्रतिनिधियों और उपस्थित जनों ने खेलों में हाथ आजमाया। इस मौके पर उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने कबड्डी प्रतियोगिता का भी शुभारंभ करवाया।

दो श्रेणियों में 16 प्रकार के खेलों को किया गया है शामिल
छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेल प्रतियोगिता दलीय व एकल दो श्रेणी में आयोजित होगी। छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक में दलीय श्रेणी में गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी और बांटी (कंचा) जैसी खेल विधाएं शामिल की गई हैं। वहीं एकल श्रेणी की खेल विधा में बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लम्बी कूद, रस्सी कूद एवं कुश्ती शामिल हैं।

राजीव युवा मितान क्लब से हो रही शुरुआत
छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक का आयोजन ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में सबसे पहले राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर प्रतियोगिता 17 से 22 जुलाई तक नॉकआउट पद्धति से होगा। वहीं दूसरा स्तर जोन है, जिसमें 8 राजीव युवा मितान क्लब को मिलाकर एक क्लब होगा। इसका आयोजन 26 जुलाई से 31 जुलाई तक होगा। विकासखंड एवं नगरीय क्लस्टर स्तर पर आयोजन 7 अगस्त से 21 अगस्त तक होगा। जिला स्तर पर आयोजन 25 अगस्त से 04 सितंबर तक होगा। संभाग स्तर पर आयोजन 10 सितंबर से 20 सितंबर तक होगा और अंतिम में राज्य स्तर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। जिसका की आयोजन 25 सितंबर से 27 सितंबर तक होगा।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here