मुख्यमंत्री की सोच ला रही नवाचार, जिला सहित ब्लाक मुख्यालय में खोले गए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल
शास.नटवर इंग्लिश मीडियम स्कूल में मनाया गया जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव
रायगढ़, 3 जुलाई2023/ जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन आज शास.नटवर इंग्लिश मीडियम स्कूल परिसर में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रायगढ़ विधायक श्री प्रकाश नायक ने नवप्रवेशी स्कूली बच्चों को तिलक लगाकर एवं मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को गणवेश, पाठ्य पुस्तक के साथ नि:शुल्क सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत कक्षा नौवी की बालिकाओं को सायकल का भी वितरण किया।
विधायक श्री प्रकाश नायक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल शिक्षा गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दे रही है, उनकी सोच नवाचार ला रही है। जिसकी वजह से आज प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर जिला मुख्यालय के साथ ब्लाक मुख्यालयों में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले गये है। ताकि सामान्य एवं गरीब घर के बच्चे भी खूब पढ़े और निरंतर आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि सभी बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण करें और अपने जीवन में लक्ष्य को प्राप्त करते हुए गांव, शहर व देश-दुनिया में अपना नाम रोशन करें। विधायक श्री नायक ने शिक्षक-शिक्षिकाओं, प्राचार्यों और अभिभावकों को नये शिक्षा सत्र के शुभारंभ और शाला प्रवेशोत्सव की बधाई देते हुए कहा कि यही बच्चे हमारा भविष्य हैं और इन बच्चों को शिक्षा का उचित वातावरण देना हमारी जिम्मेदारी है ताकि इनका पढ़ाई में मन लगा रहे। स्वामी आत्मानंद स्कूलों के खुलने से राज्य में शिक्षा के प्रति फिर से रूझान बढ़ा है और वर्तमान में प्रत्येक वर्ग के लोग अपने बच्चों को इन स्कूलों में पढ़ाने के लिए प्रयासरत हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने गरीब, असहाय आदिवासी, ग्रामीणों क्षेत्रों के बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने के लिए कटिबद्ध है। प्राइवेट स्कूलों के महंगे शिक्षा से निजात दिलाने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी और हिन्दी माध्यम स्कूल का शुभारंभ किया है, जहां सभी वर्ग के बच्चे नि:शुल्क रूप से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि माता-पिता की सबसे बड़ी चिंता अपने बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा दिलाने की है, जिसे हमारे प्रदेश के मुखिया ने दूर किया। स्वामी आत्मानंद स्कूल की मांग जगह-जगह होने लगी है।
महापौर श्रीमती जानकी काटजू ने जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव के अवसर पर उपस्थित सभी बच्चों को अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्कूल शिक्षा का मंदिर होता है और इस मंदिर को भी हमेशा साफ -सुथरा रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वामी आत्मानंद स्कूलों के खुलने से राज्य में शिक्षा के प्रति फिर से रूझान बढ़ा है और वर्तमान में प्रत्येक वर्ग के लोग अपने बच्चों को इन स्कूलों में पढ़ाने के लिए प्रयासरत हैं। आज के दौर में स्कूलों में शिक्षा का वातावरण बनाना जरूरी है। बच्चों को शिक्षा के साथ खेलकूद और अनुशासन पर भी ध्यान देना है।
जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव के अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्री अवधराम पटेल, श्रीमती संगीता गुप्ता एवं श्रीमती संतोषी राठिया, शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री संतोष राय, श्री नारायण घोरे, श्री शेख ताजिम, डिप्टी कलेक्टर श्री राजीव पाण्डेय, जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.बाखला, सहायक संचालक श्री के.के.स्वर्णकार, सहायक संचालक शिक्षा सुश्री तरशिला एक्का, डीपीओ श्री जी.के.वर्मा, एडीपीओ श्री जे.के.राठौर, एपीसी श्री भूपेन्द्र पटेल, एपीसी श्री आलोक स्वर्णकार, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री जी.आर.जाटवर, प्राचार्य श्री रूबी सज्जू वर्गीस, प्राचार्य श्री राजेन्द्र मेहर, व्याख्याता श्री राजेन्द्र कलेत, बीआरसी श्री मनोज अग्रवाल, प्रभारी संकुल प्राचार्य श्री प्रहलाद पटेल, एबीओ श्री द्वारिका पटेल एवं श्री अनिल साहू उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रभावी संचालन प्राचार्य श्री राजेश डेनियल ने किया एवं आभार प्रदर्शन एपीसी श्री भुनेश्वर पटेल द्वारा किया गया।