Raigarh News: चार गुना राशि का लालच देकर 1 करोड़ रुपए की ठगी…हरियाणा गुड़गांव कंपनी के संचालक महिला ने दर्ज कराई एफआईआर

0
44

रायगढ़ टॉप न्यूज 23 नवंबर 2023। शहर की रियाईसी कॉलोनी में रहने वाली महिला के साथ गुडगांव निवासी एक युवक ने 1 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है, जिसमें जूटमिल पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। राधिका रेसिडेंसी कबीर चौक जुटमिल का निवासी गर्विता राजपूत गृहणी है। हरियाणा गुड़गांव निवासी दीप सिहाग, ए.आई.टी.एम.सी. कंपनी के संचालक द्वारा कौशल विकास योजना से संबंधित कार्यों का क्रियान्वयन करती है, कोविड काल में बहुत से सप्लाई का काम करने की बात कहते हुए काफी पैसा कमाने का प्रलोभन महिला को दी गई।

महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि प्रलोभन देकर मेरे साथ छलकपट, धोखाधड़ी कर फायदा दिलाने की बात कहते हुए एक करोड़ रूपए का धोखाधड़ी किया गया। मामले में पुलिस ने जांच करने के बाद धारा 420 के तहत एफआईआर दर्ज किया है।महिला ने बताया कि दीप सिहाग से एक परिचित व्यक्ति के माध्यम से माह मार्च 2022 में एप्रोच होने की बात कहते हुए स्टार्टप कंपनी है जो पूरे भारत भर में कौशल विकास योजना के सेंटर खोलकर फ्रेंचाइसी बांटती है, जिसका उनको लाइसेंस लेना होता है। उन्होने यह भी कहा कि कोरोना में जब सब लोंगों को नुकसान हो रहा था तब सारे फ्रेंचाइसी मेंम्बर्स ने डिजीटल स्किल से बहुत पैसा कमाया गया। उन्होंने यह भी बताया कि आपको निवेश करने पर चार गुना फायदा होगा। महिला ने रायगढ़ वापस आ जाने पर इनकी कम्पनी के एजेंट से सुश्री रेस्टोरेंट कबीर चौक में मई 2022 में आकर मिले और महिला से रायपुर से भी कई लोगों ने उनकी कंपनी ने निवेश किया है तो आप भी कर लें। पीड़ित को तसल्ली के लिए उन्होंने कुछ लोगों से एग्रीमेंट दिखाए, जिसमें साफ दिख रहा था कि चार से पांच गुना पैसा ये लोगों को दे रहे हैं । उन्होने पीड़ित महिला को पुनः योजना में रूचि बनाने लुभावनी बातें बताकर रकम निवेश करने को कहा। इन सभी बातों को सूनकर महिला झांसे में आ गई। धोखाधड़ी करने वाले व्यक्ति ने संबंधित दस्तावेजों का प्रारूप दिखाया। जिसमें योजना के भुगतान के संबंध में पूरा प्लान था । निवेश एवं प्रतिफल की पूर्ण गारंटी दी गयी, ठगी करने वाले युवक ने योजना पर भरोसा हो गया। गारन्टी के साथ 1 साल में मुनाफे के साथ वापस करने की बात कही गई। निवेश का मन बना लिया गया। जून 2022 में 50-50 लाख रुपए के दो चेक से आरटीजीएस किया, कुल मिलाकर एक करोड़ रूपया कम्पनी को दे दिया । इसके बाद महिला को एग्रीमेंट भी दिया गया। पैसे और ऋण के साथ के वापस करने की बात की गई तो बात हर बार टाली जाती रही। एक वर्ष बीत जाने के बाद भी जब पैसा नहीं मिला तो मुझे थोड़ी चिन्ता हुई । जब फोन में बात करने पर भी गलत बात किया जाता था। इसके बाद थोडा और वक्त बीत जाने पर रायपुर में कुछ और निवेशकों से बात करने पर पता चला कि उक्त कंपनी एक चिटफंड कंपनी के रूप में काम करती है, और कई लोगों के साथ धोखा किया है। इस मामले में जूटमिल पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। इस मामले को जांच में लिया गया है।

























































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here