रायगढ़ टॉप न्यूज 12 सितंबर 2023। छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील रामदास ने प्रधानमंत्री के आगमन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि रायगढ़ के लिए यह अविस्मरणीय पल है और रायगढ़ में चैम्बर उनका हृदय के अन्तरतल से स्वागत करता है। साथ ही चैम्बर के सभी पदाधिकारियों और कार्यकारणी के सदस्यों का आग्रह है कि रायगढ़ की बहुत पूरानी मांग रेल टर्मिनल तथा यहां से हो कर गुजरने वाली कुछ विशेष ट्रेनों का स्टोपेज को सुनिश्चित करने का है। जिसकी स्वीकृति की आशा के साथ हम मांग करते हैं। क्योंकि रायगढ़ कला एवं संस्कार धानी के नाम से तो जाना ही जाता है। साथ ही साथ कुछ दशकों में यहां सैकड़ों की संख्या में उद्योगों की स्थापना भी हुई है। जिसके कारण यहां की आबादी और व्यापार दोनों में तेजी से विस्तार हुआ है। इस कारण से यहां के लोगों एवं व्यापार के दृष्टि से उपरोक्त मांगों की प्रासंगिकता बढ़ जाती है और व्यापार का मुख्य कारक उस स्थान से देश के अन्य भाग की कनेक्टिविटी होती है। इसलिए हमारा आग्रह है कि यहां रेल टर्मिनल की स्थापना की जाए, ताकि बिलासपुर से जो ट्रेने देश के अन्य भाग को जोड़ती हैं, उन ट्रेनों का परिचालन यहां से हो जाएगा। जिससे यहां का व्यापार को विस्तार मिलेगा। इससे यहां के आम जन को भी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। इसके अतिरिक्त यहां के लोगों को भी यहां से देश के किसी भी कोने में जाने के लिए परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। यही कारण है कि पूर्व से यह मांग रायगढ़ के लोगों और व्यापार जगत द्वारा निरंतरता से किया जा रहा है। इन मांगों को चैम्बर द्वारा भी कई बार उचित प्लैटफॉर्म पर रखा गया है। किन्तु हर बार उपरोक्त मांगों को कारण बताकर टाल दिया गया है। अतः इस बार स्वयं देश के प्रमुख हमरे धरती पर पधार रहे हैं, तो हमारी आशा है कि उपरोक्त मांगों की स्वीकृति मिलेगी।