Raigarh News चेंबर चुनाव 2025: रायगढ़ चेंबर जिला मंत्री पद के लिए 16 अप्रैल को होगा चुनाव

0
90

रायगढ़ जिला मंत्री पद के लिए शक्ति अग्रवाल एवं भरत लाल वलेचा के मध्य होगा चुनाव

स्थानीय निर्वाचन अधिकारी के रुप में होंगे एडवोकेट बाबूलाल अग्रवाल













रायगढ़। छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की चुनाव प्रक्रिया के तहत रायगढ़ जिला मंत्री पद के लिए भरत लाल वलेचा एवं शक्ति अग्रवाल के मध्य 16 अप्रैल को चुनाव होने हैं।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए चेंबर चुनाव अधिकारी (रायगढ़) एडवोकेट बाबूलाल अग्रवाल, राजेश अग्रवाल एवं गणेश चंद्र यादव ने बताया कि रायगढ़ जिले में कुल 1171 मतदाता हैं। जिसके अंतर्गत रायगढ़ शहर के 841, धरमजयगढ़ के 7, घरघोड़ा के 54, खरसिया के 189, लैलूंगा के 64, गढ़उमरिया के 1, झगरपुर के 2, जोरापाली के 1, कोंडातराई के 2, मानिकपुर के 1, पुसौर के 3, सालर के 4, सांगीतराई के 2, मतदाता बुधवार, 16 अप्रैल 2025 को मतदान स्थल सरस्वती शिशु मंदिर लक्ष्मीपुर रायगढ़ में, सुबह 9 बजे से शाम 5 तक मतदान कर सकेंगे।

मतदान केंद्र के कक्ष क्रमांक 1 में मतदाता क्रमांक 11884 से 12177 तक, कक्ष क्रमांक 2 में मतदाता क्रमांक 12178 से 12471 तक, कक्ष क्रमांक 3 में 12472 से 12765 तक एवं कक्ष क्रमांक 4 में 12766 से 13054 तक के मतदाता मतदान करेंगे। मतदान के तुरंत बाद मतपेटियां कड़ी सुरक्षा के साथ चैम्बर मुख्यालय रायपुर ले जाई जाएँगी जहाँ शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025 को सुबह 10 बजे से मतगणना होगी।

रविवार,20 अप्रैल 2025 को शहीद स्मारक भवन, रायपुर में मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिवराज भंसाली द्वारा निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।

रायगढ़ जिले में केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में रायपुर से निर्वाचन अधिकारी रमेश गांधी 7000828500, अनिल जैन (कुचेरिया) 7898249300 संजय जोशी 9300 209693, मनोज शर्मा 98934 40143 उपस्थित रहेंगे. किसी भी सहायता के लिए इनके सहित स्थानीय निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट बाबूलाल अग्रवाल, रायगढ़ 9827172250,राजेश अग्रवाल 9425251552 एवं गणेश चंद्र यादव 98279 73187 से संपर्क कर सकते हैं।

बाबूलाल अग्रवाल (अधिवक्ता) निर्वाचन अधिकारी (रायगढ़)
मो. 9827172250





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here