25 अप्रैल तक रेलवे कर रही चक्रपथ में रेलवे ब्रिज का मरम्मत और गर्डर लांच
रायगढ़ टॉप न्यूज 21 अप्रैल। रविवार की शाम को चक्रपथ बंद होने के बाद और इतवारी बाजार का ट्रैफिक दबाव होने की वजह से ट्रैफिक जाम ऐसा लगा कि शनि मंदिर जाने वाली सड़क में ट्रैफिक अव्यस्थित हो गया, जाम ऐसा लगा कि शनि मंदिर से लेकर शहीद चौक उसके बाद चक्रधर नगर चौक तक वहां से होकर अंबेडकर चौक तक लंबी सड़क जाम की स्थिति निर्मित हो गई।
इसके बाद आम लोग ऐसे परेशान हुए कि जाम में लोगों को करीब 3 घंटे से अधिक समय तक फंसना पड़ा, ट्रैफिक विभाग का आधा दर्जन से ज्यादा अमला शहीद चौक और शनि मंदिर आसपास इलाकें में आकर स्थिति को संभाला, तब जाकर करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति सुधर सकी। दरअसल रेलवे ने 25 अप्रैल तक चक्रपथ जाने जाने वाली सड़क को ब्लॉक कर रखा हुआ है, क्योंकि चक्रपथ में जो रेलवे का ब्रिज है, उसमें गर्डर लांच किया जा रहा है, वहां मरम्मत का काम भी चल रहा है।
दरअसल रेलवे ने मांग रखी थी कि शनि मंदिर के पास रेलवे गर्डर को मरम्मत करने और चक्रपथ का गर्डर भी एक साथ मरम्मत करने के लिए समय मांगा था। लेकिन ट्रैफिक और प्रशासनिक ने रेलवे अफसरों को कहा हैं कि पहले चक्रपथ का काम को पूरा कराए इसके बाद वहां पर ब्लॉक हटाया जाएगा, कलेक्ट्रोरेट के लिए ट्रैफिक के लिए रास्ता क्लियर किया जाएगा, इसके बाद शनि मंदिर के रास्ते को ब्लॉक किया जाएगा। इसमें आम लोगों को परेशानियों का सामना करना नहीं पड़ेगा।





बेरिकेट्स लगाए जाएंगे
बताया जाता हैं कि बढ़ते ट्रैफिक बोझ को देखते हुए सोमवार से शनि मंदिर के तरफ जाने वाली सड़क में बेरिकेट्स लगाए जाने की तैयारी ट्रैफिक पुलिस ने की है। क्योंकि यहां पर सुबह और शाम ट्रैफिक जाम की स्थिति अधिक बनती है, इसलिए सोमवार से बेरिकेट्स लगाए जाएंगे। शहीद चौक में शाम ढलते ही ट्रैफिक का बोझ बढ़ता है, वहां पर ट्रैफिक संभालना मुश्किल हो जाता है।
डीएसपी को संभालना पड़ा मोर्चा
लंबा ट्रैफिक जाम लगने के बाद ट्रैफिक डीएसपी को खुद मोर्चा संभालना पड़ा, करीब 6 से अधिक ट्रैफिक जवानों को शहीद चौक में तैनात किया गया, तब जाकर वहां पर ट्रैफिक व्यवस्थित हो पाई, देर शाम तक जाम की स्थिति संभालते रहे, देर शाम साढ़े 8 बजे के बाद स्थिति ठीक हुई।
शनि मंदिर जाने वाली सड़क बंद होगी, दरअसल 25 अप्रैल तक रेलवे पुराने ब्रिज में गर्डर लांचिंग और मरम्मत का काम कर रही है, इसमें शनि मंदिर के पास भी पुराने गर्डर को निकालकर उसे भी बदला जाएगा और मरम्मत किया जाएगा। उस समय शनि मंदिर जाने वाली सड़क को भी ब्लॉक कर दिया जाएगा, इसमें आम लोगों को और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
