Raigarh News चक्रधर समारोह: 14 सितम्बर को विनोद मिश्रा शास्त्रीय गायन-खयाल ठुमरी पर देंगे प्रस्तुति

0
74

कृष्णभद्रा नम्बूदरी का होगा भरतनाट्य, पौशाली चटर्जी मणिपुरी पर देंगी प्रस्तुति
आलोक श्रीवास एवं शाश्वती बनर्जी देंगे कथक की प्रस्तुति

रायगढ़, 13 सितम्बर 2024/ 39 वां चक्रधर समारोह के आठवें दिन 14 सितम्बर को दिल्ली के आलोक श्रीवास कत्थक नृत्य पर प्रस्तुति देंगे। वहीं मुम्बई की कृष्णभद्रा नम्बूदरी भरत नाट्यम प्रस्तुत करेंगी। इसी तरह कोलकाता की पौशाली चटर्जी द्वारा मणिपुरी, रायगढ़ की अनंता पाण्डेय द्वारा विविध कला नृत्य, शाश्वती बनर्जी द्वारा कथक, सतना विनोद मिश्रा द्वारा शास्त्रीय गायन (खयाल, ठुमरी)तथा श्रीकाकुलम के डॉ.रघुपतरूनी श्रीकांत कुचिपुड़ी नृत्य की प्रस्तुति देंगे।



























LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here