Raigarh News: चंद्रशेखरपुर (एडु) व खेदापाली में चक्का जाम हुआ समाप्त, सड़क निर्माण प्रारंभ

0
129

रायगढ़, 20 मार्च 2025/ चंद्रशेखरपुर (एडु) व खेदापाली में आज सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। एसडीएम धरमजयगढ़ धनराज मरकाम ने बताया कि यहां सड़क निर्माण के लिए मटेरियल पहुंचाने के साथ ग्रेडर से कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जिसके पश्चात सड़क निर्माण को लेकर चंद्रशेखरपूर (एडु)व खेदापाली में चल रहा चक्का जाम शाम 5 बजे समाप्त हो गया है। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देश पर जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम धरमजयगढ़ धनराज मरकाम के नेतृत्व में अधिकारियों ने स्थानीय निवासियों से चर्चा की तथा उन्हें आश्वस्त किया कि चंद्रशेखरपुर (एडु) व खेदापाली के बीच जर्जर हिस्से का निर्माण कार्य सबसे पहले किया जाएगा। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों तथा ठेकेदार को भी इसके लिए निर्देशित किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीएम धरमजयगढ़ धनराज मरकाम ने बताया कि चंद्रशेखरपुर (एडु) व खेदापाली में सड़क निर्माण का काम प्रारंभ कर दिया गया है। इसके लिए यहां हाईवा में मटेरियल पहुंचाकर तथा ग्रेडर से सड़क के लेबलिंग का काम प्रारंभ कर दिया गया है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here