रायगढ़ टॉप न्यूज 27 मई। माउंट एवरेस्ट फतह करने के बाद गुरुवार को रायगढ़ वापस लौटने पर पर्वतारोही याशी जैन का शहरवासियों ने जोरदार स्वागत किया। गांधी प्रतिमा चौक के पास छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष व श्री श्याम मंडल के प्रचार मंत्री महावीर अग्रवाल के नेतृत्व में रायगढ़ की बेटी पर्वतारोही याशी जैन का फूलमालाओं व गुलदस्ते के साथ जोरदार स्वागत व अभिनंदन किया गया।
श्री अग्रवाल ने कहा कि याशी जैन ने माउंट एवरेस्ट फतह कर रायगढ़ सहित पूरे प्रदेश व देश का मान बढ़ाया है। उन्होंने याशी जैन के साहस व जज्बे को सलाम करते हुए कहा कि याशी जैन ने माउंट एवरेस्ट फतह कर साबित कर दिया है कि हमारी बेटियां किसी से कम नहीं है। उन्होंने उनके माता-पिता का भी अभिनंदन करते हुए कहा कि याशी जैसी बेटी पाकर माता-पिता भी धन्य हो गए हैं। उन्होंने इस बात के लिए भी उनकी तारीफ की कि उन्होंने अपनी बेटी को इस क्षेत्र में आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया और बेटे से कम नहीं समझा, जिसका नतीजा आज सामने आया कि अब हर कोई याशी जैसी बेटियां पाने की लालसा रखने लगे हैं। श्री अग्रवाल ने याशी को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस मौके पर लायंस क्लब के ऋषि वर्मा, मनोज कनक (रबर स्टाम्प), दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष राजेश जैन सहित याशी के माता-पिता अलका जैन व अखिलेश जैन उपस्थित थे।