Raigarh News: विधिवत पूजा अर्चना कर सभापति डिग्री ने किया पदभार ग्रहण

0
157

 

रायगढ़ :- सभापति डिग्री साहू ने आज विधिवत पूजा पाठ कर पदभार ग्रहण किया। प्रातः ग्यारह बजे डिग्री साहू अपनी शुभचिनको के साथ नगर पालिक निगम पहुंचे। अपनी धर्म पत्नी उषा साहू पुत्र प्रवीण साहू के साथ विधि वत पूजा अर्चना करते हुए सभापति डिग्रीलाल साहू ने शहरवासियों के सुख शांति सम्रद्धि की मंगल कामना की। विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद डिग्री साहू ने पदभार ग्रहण किया। सभापति डिग्री साहू ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा सनातन संस्कृति में नया पद भार ग्रहण करने के पूर्व पूजा अर्चना की जाती है। ईश्वर की आराधना से आध्यात्मिक प्रेरणा मिलती है । शहर हित के लिए प्रतिबद्धता की बात दोहराते हुए सभापति डिग्री ने कहा शहर वासियों के मंशानूरुपु विधायक ओपी चौधरी के सपनो का रायगढ़ बनाने के लिए शहर सरकार कमर कस कर तैयार है। विधायक ओपी चौधरी के विकास की राजनीति की झलक आम जनता पिछले एक सालों में देख चुकी है आगामी पांच सालो में इतने विकास कार्य होंगे जो पिछले ढाई दशक से अधूरे रहे।

















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here