Raigarh News: पीएम आवास की प्रगति देखने फील्ड निरीक्षण में पहुंचे सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव, पुसौर ब्लॉक के गांवों का किया निरीक्षण, 150 से अधिक हितग्राहियों से घर-घर जाकर की मुलाकात

0
26

मैदानी अमले को 3 माह में आवास पूर्णता के लक्ष्य के साथ काम करने के दिए निर्देश

रायगढ़, 25 नवम्बर 2024/ जिले में स्वीकृत पीएम आवास निर्माण का काम वृहत पैमाने पर शुरू किया गया है। जिला स्तर पर लगातार इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है। सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव पीएम आवास निर्माण की प्रगति देखने खुद फील्ड निरीक्षण में पहुंचे। उन्होंने पुसौर ब्लॉक के छिछोरउमरिया और बुनगा गांवों के निरीक्षण में पहुंचे। यहां उन्होंने 150 से अधिक हितग्राहियों से उनके घर घर जाकर मुलाकात की और आवास निर्माण की प्रगति की जानकारी ली।























सीईओ श्री यादव ने इस दौरान हितग्राहियों से चर्चा कर आवास निर्माण के लिए मिस्त्री और रॉ मटेरियल की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। उन्होंने पंचायत सचिव और रोजगार सहायक की बैठक लेकर उन्हें निर्देशित करते हुए कहा कि आवास निर्माण का काम अगले 3 माह में पूरा करने का लक्ष्य है। इसको लेकर जो कार्ययोजना निर्धारित की गई है उसके अनुसार काम पूरा करवाते चलें। हितग्राहियों को आवास निर्माण संबंधी कोई समस्या हो तो उसके समाधान में सहयोग के निर्देश भी उन्होंने मैदानी अमले को दिए।

उल्लेखनीय है कि रायगढ़ में वर्ष 2024-25 में 36031 हितग्राहियों को आवास की स्वीकृति कर दी गई है जिसमें से 32027 हितग्राहियों को प्रथम किश्त एवं 3288 हितग्राहियों को द्वितीय किश्त की राशि जारी कर दी गई है। विगत 15 दिवसों में लगभग 2 हजार अप्रारंभ आवासों को प्रारंभ कर द्वितीय किश्त की राशि प्रदाय किया गया है। समस्त आवासों को अगामी 03 माह में पूरा करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा कार्ययोजना तैयार की गई है। जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत स्तर के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ-साथ सभी अनुविभागीय अधिकारी (ग्रामीण यांत्रिकी सेवा) एवं उप-अभियंता को भी प्रतिदिन फील्ड विजिट करने हेतु निर्देशित किया गया है एवं उनसे प्रतिदिन आवासों की प्रगति की समीक्षा की जा रही है।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here