रायगढ़ टॉप न्यूज 11 अप्रैल 2024। रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम तेज रफ्तार कार चालक के द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक सवार दो युवकों को जोरदार ठोकर मार दी। इस घटना में उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई वहीं एक अन्य का उपचार जारी है। इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक के पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसका पुत्र जितेन्द्र सिदार गांव के मोहन सिदार के साथ डिसकव्हर मोटर सायकल क्रमांक सीजी 14 एमए 5838 से ग्राम ढाप से बगुडेगा जा रहे थे। इस बीच शाम करीब 04 बजे पतरापारा पहुंचे ही थे कि पत्थलगांव की तरफ से आ रहे इनोवा वाहन क्रमांक सीजी 04 केएक्स 5695 के चालक चालक सूरज राव के द्वारा तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते मोटर सायकल को सामने से जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे जितेन्द्र सिदार के सिर पीछे, दाहिने पैर में एवं मोहन सिदार के दाहिने पैर जांघ एवं सिर में चोंट आई। साथ ही मोटर सायकल क्षतिग्रस्त हो गया। जितेन्द्र सिदार एवं मोहन सिदार को इनोवा वाहन चालक द्वारा उठाकर ईलाज हेतु शासकीय अस्पताल लैलूंगा में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान जितेन्द्र सिदार की मौत हो गई। वहीं एक अन्य घायल मोहन सिदार का उपचार जारी है।





बहरहाल लैलूंगा पुलिस ने इस मामले में आरोपी वाहन चालक के खिलाफ धारा 279, 304 ए, 337 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
