रायगढ़ टॉप न्यूज 11 जनवरी2023/ रियो आईपीएल सीजन 6 टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के चैंपियन एक बार फिर पुलिस विभाग बनी।पुलिस विभाग ने प्रेस क्लब को हराकर यह खिताब अपने नाम किया। शुभारंभ अवसर पर महापौर जानकी अमृत काटजू दिव्य शक्ति की कविता बेरीवाल संजीव चौहान जेएसपीएल लाइजनिंग अधिकारी सुरेखा अग्रवाल की उपस्थिति में हुई। इस आयोजन में 16 टीमों ने हिस्सा लिया। प्रेस क्लब पुलिस विभाग एस ई सी एल और खनिज विभाग सेमी फाइनल पहुंची।जिसमे प्रेस क्लब ने एस ई सी एल को और पुलिस ने खनिज विभाग को पराजित किया। फायनल मैच में प्रेस क्लब को हराकर यह खिताब अपने नाम किया।
रामलीला मैदान में रियो आईपीएल 6 टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता को सफल बनाने में कविता बेरीवाल पायल अग्रवाल डा बीपी पटेल शिव अग्रवाल जगदम्बा संजय एनआर सुनील रामदास अनूप बंसल भैया महावीर अग्रवाल नितेश अग्रवाल जेसीआई योगेन्द्र सर खनिज विभाग अनिल डालमिया शिबू मिश्रा बिल्लू शर्मा विशाल बाजपेई गोल्डी गुप्ता जी डब्बू शर्मा के अलावा जो भी मेरे साथी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से आयोजन समिति का सहयोग किए।
समापन समारोह दीपक पांडेय सलीम नियरिया कविता बेरीवाल महावीर अग्रवाल हरेराम तिवारी शिबू मिश्रा एसपी कार्यालय के श्री तेलकर और प्रभुदान के गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ।मैच में निर्णायक की भूमिका साकेत पांडे जयेश बाघेला डब्बू शर्मा प्रदीप अग्रवाल मनीष यादव रहे।वही स्कोरर बंटू शर्मा तो मैच का आंखों देखा हाल आञ्जनेय पांडेय ने सुनाया।
बेस्ट बल्लेबाज पुष्पराज बेस्ट फील्डर भूपेंद्र सिंह ठाकुर बेस्ट गेंदबाज विक्रम फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच संभू और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट प्रेस क्लब के अमित गुप्ता बने।