रायगढ़। रायगढ़ में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर सर्व समाज ने अपना विरोध जताया।पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। सर्व समाज द्वारा मौन सभा कर 2 मिनट का मौन धारण किया।
गुरुवार की शाम को स्टेशन चौक पर सर्व समाज पाकिस्तान और आंतकवाद के खिलाफ नारे लगाए। इसमें शहर के विभिन्न समाज के लोग शामिल
पाकिस्तान के घुसपैठियों का इसे कायराना हरकत बताया और कहा कि पूरे देशवासियों में इस हमले को लेकर काफी गुस्सा है।सर्व समाज ने ईश्वर से प्रार्थना की कि शोक संतप्त परिवारों को इस असीम पीड़ा को सहन करने की शक्ति प्रदान हो। भारत सरकार से इस जघन्य आतंकी हमले के दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की मांग की है।





मरवाड़ी महिला सम्मेलन से रेखा महमिया ने कहा पहलगाँव की बहुत ही शर्मनाक है। जिसमे लोगों को धर्म पूछ पूछ कर मर गया। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बिजनेसमैन दिनेश मिरानिया को गोली मारकर नृशंस हत्या कर दी है। उसे हम शहीद का दर्जा देने की सरकार से मांग करते है।
एडव्होकेट बाबूलाल अग्रवाल ने कहा कि पहलगाम में जो आतंकी घटना हुई है, जिसमें पर्यटकों को आतंकवादियों ने गोलियों से मारा है। उनकी आत्मा की शांति के लिए मौन सभा रखा गया है। उन्होंने आगे कहा आतंकवादियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाय। यह उनकी कायरना हरकत है। पहलगाम में आतंकियों की बर्बरता की सारी हदें पार कर दी। उन्होंने हिंसा का नंगा नाच खेला। परिवार के साथ खुशियां मनाने पहुंचे पर्यटकों से धर्म पूछकर उनकी हत्या की। महिलाओं और बच्चों से ज्यादा परिवार के पुरुष सदस्यों को निशाना बनाया।
इस दौरान अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन , लॉयन प्राइड ,रोटरी क्लब,से उपस्थित रेखा महमिया,आशा बेरीवाल ,सुमन सवादिया,रेनू मित्तल,वंदना बंसल,ऋतु,ममता,मंजू,ममता कमल, पूजा गंज, डॉ अंजू भारती, मनीषा वर्मा, सरिता रतेरिया, सीमा बलानी उपस्थित रहे।
