Raigarh News: गर्भवती माताओं की पहली एएनसी जांच समय पर कराने चलाए अभियान- कलेक्टर कार्तिकेया गोयल

0
105

अस्पतालों में भर्ती गर्भवती महिलाओं का रखें विशेष ध्यान
कलेक्टर गोयल ने एमडीएसआर समिति की ली बैठक

रायगढ़, 26 सितम्बर 2024/ कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने आज कलेक्टर सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग के जिला एमडीएसआर समिति की बैठक ली। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि सभी स्वास्थ्य अधिकारी संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने व अस्पतालों में भर्ती गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने व सुरक्षित प्रसव को लेकर पूरी संजीदगी से काम करें। उन्होंने मितानिनों के माध्यम से गर्भवती महिलाओं का पंजीयन, उनका नियमित स्वास्थ्य जांच एवं फालोअप लेने की हिदायत दी। कलेक्टर श्री गोयल ने गर्भवती माताओं को मिलने वाली रेडी टू ईट फूड की भी जानकारी लेते हुए नियमित इसका वितरण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी गर्भवती माताओं की पहली एएनसी (एंटीनेटल केयर टेस्ट) जांच टाईम पर कराने हेतु अभियान चलाने के निर्देश दिए। कलेक्टर गोयल ने कहा कि लोगों को संस्थागत प्रसव के लिए जागरुक करें और शासकीय स्वास्थ्य केन्द्रों में आने के लिए प्रेरित करें। शासन के संस्थागत प्रसव की योजना का लाभ महिलाओं को मिले इसके लिए सार्थक पहल करने की आवश्यकता है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में संस्थागत प्रसव को लेकर जागरुकता अभियान चलाने के साथ-साथ मितानिनों व कार्यकर्ताओं के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक करने में जुट जाएं। स्वास्थ्य केन्द्रों में शासन से मिलने वाली सभी दवाईयां की उपलब्धता सुनिश्चित करवायें, जिससे ग्रामीण जनों को भटकना न पड़े।

















बैठक में सीएमएचओ डॉ.बी.के.चंद्रवंशी, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.बी.पी.पटेल, सिविल सर्जन डॉ.उषा किरण भगत, डीपीएम रंजना पैकरा, डॉ.काकोली पटनायक, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ.तनवी तिग्गा, समस्त विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं विकासखण्ड प्रबंधक, सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, मितानिन उपस्थित रहे।

नाईट शिफ्ट वाले गंभीरता से करें अपनी ड्यूटी
कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने स्वास्थ्य केन्द्रों में नाईट शिफ्ट में कार्यरत डॉक्टर सहित सभी स्वास्थ्य अमले को गंभीरता से अपनी ड्यूटी करने के निर्देश दिए। जिससे भर्ती एवं आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। रात में भर्ती सभी मरीजों के स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग करते रहे एवं अनावश्यक किसी को रात में डिस्चार्ज न करें।

बिना सूचना लम्बे समय से गायब कर्मचारियों की करें ब्रेक इन सर्विस
बैठक के दौरान कलेक्टर कार्तिकेया को जानकारी मिली कि स्वास्थ्य विभाग के कुछ कर्मचारी अनावश्यक रूप से बिना बताए गायब है। ऐसी सभी कर्मचारियों का ब्रेक इन सर्विस करने के निर्देश दिए सीएमएचओ को दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग लोगों के स्वास्थ्य से जुड़ा मामला है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here