Raigarh News: आयुष्मान कार्ड बनाने कलेक्टोरेट में लगा शिविर, 209 हितग्राही हुए लाभान्वित, अधिकारी-कर्मचारियों सहित जनसामान्य को मिला लाभ

0
38

रायगढ़, 25 अप्रैल 2023/ कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन में आज कलेक्टोरेट परिसर में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु शिविर का आयोजन किया गया। जहां कलेक्टोरेट में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारियों के साथ कलेक्टोरेट में अपने कामों से आये जनसामान्य ने भी इसका लाभ उठाया। आज कुल 209 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बना। इसी तरह आगामी तिथियों में भी अलग-अलग शासकीय कार्यालयों में भी आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु शिविर का आयोजन किया जाएगा। जहां जनसामान्य भी जाकर इसका लाभ उठा सकते है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में आपके द्वारा आयुष्मान अभियान के चतुर्थ चरण अंतर्गत शेष बचे हुए हितग्राहियों का नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। जिसमें समस्त अधिकारी-कर्मचारी एवं जनसामान्य के परिवार के प्रत्येक सदस्यों का अलग-अलग नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र नागरिकों को पंजीकरण करवाना होता है। जिसके पश्चात उनको आयुष्मान कार्ड प्रदान किया जाता है। इस कार्ड को अस्पताल में दिखा कर लाभार्थी 5 लाख रुपए का मुफ्त उपचार की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी एंपेनल्ड हॉस्पिटल के माध्यम से अपना मुफ्त इलाज करवा सकता है। आयुष्मान कार्ड योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में मरीजों को कोरोना, कैंसर, गुर्दा रोग, हृदय रोग, डेंगू, चिकुनगुनिया, मलेरिया डायलिसिस, घुटना व कूल्हा प्रत्यारोपण, नि:संतानता, मोतियाबिंद और अन्य चिह्नित गंभीर बीमारियों का नि:शुल्क उपचार इस योजना के तहत किया जाता है।























आयुष्मान कार्ड बनाने इन विभागों में लगाये जायेंगे शिविर, जनसामान्य भी ले सकेंगे लाभ
शासकीय कार्यालयों के समस्त अधिकारी-कर्मचारियों को आयुष्मान कार्ड का लाभ दिलाये जाने हेतु इन तिथियों में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा। जहां जनसामान्य भी इन तिथियों वहां जाकर इसका लाभ उठा सकते है। जिसके तहत 26 अप्रैल को कार्यालय क्षेत्रीय पर्यावरण संरक्षण विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, रोजगार कार्यालय, जिला आयुर्वेद कार्यालय एवं वाणिज्यकर विभाग सर्किल-1 एवं 2 में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह 27 अप्रैल को उप संचालक रेशम, सहायक सांख्यिकीय अधिकारी उर्दना, सहायक संचालक उद्यान, क्रेडा, मत्स्य विभाग एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, 28 अप्रैल को आयकर विभाग, सहायक दुग्ध आयुक्त, जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम, नाबार्ड कार्यालय एवं खादी ग्रामोद्योग, 1 मई को मुख्य डाकघर, जिला सेनानी नगर सेना, वैज्ञानिक डी.बुनियादी बीज प्रगुणन एवं प्रशिक्षण केन्द्र, केन्द्रीय रेशम बोर्ड वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार, जिला सत्र न्यायालय एवं जिला पंचायत, 2 मई को तहसील कार्यालय रायगढ़, वन विभाग-वन संरक्षक, पशु विभाग, हाऊसिंग बोर्ड कार्यालय, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग रायगढ़ एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग रायगढ़, 3 मई को परिवहन विभाग, कृषि विभाग एवं जिला जेल रायगढ़ में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु शिविर का आयोजन किया जाएगा।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here