Raigarh News: लक्ष्मीपुर नाले से लेकर सर्किट हाऊस मेरिन ड्राईव तक बनेगी बायपास सड़क, नगर निगम ने प्रोजेक्ट तैयार किया, 15 करोड़ रूपए की लागत से बनेगी नई सड़क

0
396

वित्त मंत्री ओपी चौधरी और प्रशासनिक अफसरों ने भी किया निरीक्षण

रायगढ़। लक्ष्मीपुर के पास सरस्वती शिशु मंदिर के पीछे नाले से होते हुए एक बायपास की नई सड़क मरीन ड्राईव से जुड़ेगी, इस सड़क को करीब 15 करोड़ रूपए की लागत से बनाए जाने की तैयारी है। सोमवार को वित्त मंत्री के साथ निगम और प्रशासनिक अफसरों की ज्वाइंट टीम ने स्थल का निरीक्षण किया है।













नगर निगम के ईई अमरेश लोहिया ने बताया कि इस नाले में सड़क निकाली जाती है तो यहां पर कही पर भी जमीन या नाले के आसपास पर किसी का कोई कब्जा दिखाई नहीं पड़ता है। किसी तरह की कोई परेशानी भी नहीं होगी। ढिमरापुर रोड, भगवानपुर के तरफ सड़क से आने वाली ट्रैफिक को सीधे मरीन ड्राईव के तरफ से निकाला जा सकेगा। सड़क को ऐसा बनाया जाएगा कि नाली की साफ सफाई में किसी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न ना हो।

बजट में किया गया है शामिल
नगर निगम के अफसरों के अनुसार इस नाले के ऊपरी हिस्सें में सड़क बनाने के लिए एक बार सर्वे किया जा चुका है। इसें बजट में शामिल किया गया है, जिसमें करीब 15 करोड़ रूपए की लागत आने की बात कही जा रही है। इसे देखते हुए ही सोमवार को वित्त मंत्री और विधायक ओपी चौधरी को इस इलाके का निरीक्षण किया है।

यहां पर सड़क बनने से लोगों को काफी राहत मिलेगी, यदि कोई व्यक्ति भगवानपुर, ढिमरापुर के तरफ से आता है तो उसे केवड़ाबाड़ी बस स्टैण्ड या चांदनी चौक के तरफ जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। इन इलाकों में हमेशा ट्रैफिक का दबाव बना रहता है। ऐसे में लोगों को इन जगहों में नहीं जाकर सीधे लोग इस सड़क से सर्किट हाऊस, चांदमारी या चक्रधर नगर के तरफ भी यदि जाना है तो लोग यहां से भी निकल सकते हैं। चक्रधर नगर, चांदमारी, सर्किट हाऊस के तरफ से भी भगवानपुर के तरफ जाने में लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी।

लक्ष्मीपुर सरस्वती शिशु मंदिर के पीछे से नाले के ऊपर से बाबू पारा होकर बड़पारा का कोसाबाड़ी के नाले के तरफ से शनि मंदिर से सर्किट हाऊस को जोडऩे वाली मरीन ड्राईव में जुड़ेगी। यह पूरा हिस्सा में नाला है, इसी के ऊपर सड़क बनाया जाएगा, इस तरह का कॉन्सेप्ट बिलासपुर, रायपुर जैसे बड़े शहरों में सड़क का निर्माण किया गया है, ऐसे ही अब रायगढ़ में भी निर्माण किया जाएगा।

जाम से मिलेगी मुक्ति
दरअसल केवड़ाबाड़ी बस स्टैण्ड और लालटंकी रोड़ जाने वाली सड़क में हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। ढिमरापुर और भगवानपुर का इलाका बेहद कर्मिशयल महत्वपूर्ण है, ऐसे में यदि यह सड़क बन जाती है तो आम लोगों काफी ज्यादा राहत मिलेगी। ढिमरापुर, भगवानपुर जैसे इलाकों में एक दर्जन से अधिक कॉलोनियां है, उन लोगों को भी काफी ज्यादा राहत मिलेगी।

तिरउ पारा, धोबी पारा, केवड़ा बाड़ी चौक के आसपास इलाके, राजा पारा, चांदनी चौक, जैसे इलाके के लोगों काफी ज्यादा मदद मिलेगी। लोगों को यदि ढिमरापुर, भगवानपुर, सत्तीगुड़ी चौक, हंडी चौक के तरफ जाना होगा तो वह महज पांच से सात मिनट में वहां पहुंच सकेंगे।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here