सुभाष चौक सावाडियां ज्वेलर्स के दिनदहाड़े दिया घटना को अंजाम
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस, एमजी रोड के अग्रवाल परिवार की है पीड़िता महिला
महिला से 2 सोने की चुड़ी, 1 चैन और 3 सोने की अंगुठी उतरवा कर लेकर फरार हुए बदमाश
रायगढ़ टॉप न्यूज 30 दिसंबर। शहर के सबसे व्यस्ततम तिराहे सुभाष चौक पर दिनदहाड़े 1:45 पर सावाडियां ज्वेलर्स के पास एक महिला से लगभग 10 तोला सोना कीमत लगभग 8 लाख रूपए के पहने हुए आभूषण दो लोगों के द्वारा बातों में उलझा कर उतरवा लिए गए और लेकर नौ दो ग्यारह हो गए।
एमजी रोड अग्रवाल भोजनालय के यहां की स्वर्गीय राजेश अग्रवाल की धर्मपत्नी संजना अग्रवाल किसी कार्य से सुभाष चौक की ओर गई थी. जहां उसे दो युवक मिले. जिन्होंने किसी डॉक्टर रेखा अग्रवाल का पता पूछा गया. महिला के द्वारा अनिभिज्ञता जाहिर करने पर युवकों ने उसे अपनी बात में उलझाए रखा. इस बीच प्रसाद लेनदेन की बात हुई और वे युवक सुभाष चौक पर नई खुली ड्राई फ्रूट की दुकान की तरफ ले गए और बीच में ही महिला के गले से सोने की चेन, 2 सोने की चूड़ियां और 3 सोने की अंगूठी उतरवा लिए और लेकर भाग गए. घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली से इगेश्वर यादव,ऐनु देवांगन, साइबर सेल से राजेश पटेल स्थल पर पहुंच गए और आसपास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज में महिला दो एक पतले और एक मोटे युवक से बात करते हुए दिखलाई पड़ रही है. एक युवक सफेद शर्ट काली पैंट पहने हुए हैं. उसके चेहरे का हिस्सा सीसीटीवी फुटेज में नहीं दिख रहा है. जिस वजह से पुलिस को थोड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है. बरहाल रायगढ़ सिटी कोतवाली पुलिस और साइबर सेल के जवान मामले की तहकीकात में जुट गए हैं.
पीड़ित महिला संजना अग्रवाल ने बताया कि वह सुभाष चौक की ओर आ रही थी तभी एक व्यक्ति उसे रूकने के लिए बोला और उसने डॉ. रेखा अग्रवाल का पता पुछते हुए कहा कि वह दांत की डॉक्टर है तो महिला ने कहा कि वह उसे नहीं जानती। फिर बदमाश ने खुद को पंडित बताते हुए महिला से 10 रूपए मांगने लगा फिर महिला ने कहा ले लिजिए 10 रूपए की कोई बात नहीं। इसी बीच एक व्यक्ति फिर वहां आ गया उसने उसको भी वही बोला। फिर बदमाश ने 10 रूपए वापस देते हुए कहा कि आप एक नारियल ले आईये फिर महिला नारियल लेने चली गई फिर वह महिला को अपनी बातों में उलझाते हुए कहा कि आपकी बेटी और बेटा बाहर पढ़ने गई है। अगर आप इसे छोड़कर जाओगी तो उसे कुछ हो जाएगा। फिर आंख बंद कराया आप महिला के हाथ में पानी डाल दिया। फिर भी महिला बोली मेरा बच्चा भूखा मैं घर जाऊंगी फिर महिला को डराते हुए ठग ने कहा कि अगर आपके बच्चे को कुछ हा जाएगा तो आप जानना कहने लगा जिस पर महिला डर गई और अपने सोने के ज्वेलरी को उतार कर उसे दे दिया और बोले कि आप पीछे मुड़कर मत देखना फिर महिला कुछ दूर जाने के बाद पीछे देखी तब तग वही सोने के गहने लेकर फरार हो चुका था। महिला ने बताया कि बदमाशों ने उससे दो सोने की चुड़ी, एक सोने की चैन और 3 अंगूठी वजन करीब 8-9 तोला ले गए।