रायगढ़ । 6 जनवरी को रायगढ़ एमजी रोड में रहने वाले अनूप अग्रवाल (उम्र 41 वर्ष) द्वारा थाना कोतवाली में 5-6 जनवरी की दरमियानी रात उनके घर के बाहर खड़ी बुलेट क्रमांक सीजी 13 ए.जे. 1588 के चोरी हो जाने की रिपोर्ट थाना कोतवाली में दर्ज कराया गया । मामले में कोतवाली पुलिस अज्ञात आरोपी पर वाहन चोरी का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।
माल मुलजिम सघन पतासाजी के क्रम में कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे के नेतृत्व में घटनास्थल व्यस्ततम एमजी रोड के सीसीटीवी फुटेज चेक कर मुखबिरों को माल-मुल्जिम के संबंध में सूचना देने निर्देशित किया गया था । थाना प्रभारी के सक्रिय सूचनातंत्र के फलस्वरुप आज सुबह थाना प्रभारी कोतवाली को उनके सक्रिय मुखबिर द्वारा उक्त बुलेट वाहन को जिला झारसुगुडा (ओड़िशा) के बेलपहाड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत लावारिस हालत में खड़े होने की सूचना दिया गया । थाना प्रभारी के निर्देशन पर थाने से प्रधान आरक्षक विक्रम चौरसिया के हमराह स्टाफ उक्त वाहन को जप्त कर थाना लाया गया है । मामले में कोतवाली पुलिस मुखबिरों को सक्रिय कर तथा तकनीकी साक्ष्यों को जोड़ते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी किया जा रहा है ।