Raigarh News: जय यादव-जय माधव के गगनभेदी नारो से गुंजीत हुई कांस्य नगरी पुसौर, यादव समाज के सामुदायिक भवन का पुसौर में विधायक प्रकाश नायक के करकमलों से हुआ भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न

0
27

रायगढ़ टॉप न्यूज 14 मई 2023/ यादव समाज श्रृष्टि के प्रारंभ से ही उन्नत समाज के रूप में स्थापित रहा है।यादव समाज मेहनतकश समाज के रूप में शामिल है।जहा हर ग्रामीण अंचल में समाज के लोग निवासरत है।साथ ही हर समाज के साथ मिलकर रहना सामंजस्य बनाकर रखना इनकी खास बातो में शुमार है।उक्त बाते विधायक प्रकाश नायक द्वारा पुसौर ब्लॉक के बी एस एन एल टावर के सामने नटमुड़ा तालाब के स्कैम आयोजित यादव समाज के सामुदायिक भवन के भूमिपूजन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप के कही गई।वही उन्होंने आगे अपनी बात रखते हुए बताया कि यादव एवम अघरिया समाज के कुल देवता एक ही है।मुझे आपके समाज के लोगो से बहुत प्रेम है।धीरे धीरे यादव समाज शिक्षा के क्षेत्र में भी बहुत आगे बढ़ रहा है।जहा आज समाज के लोग बड़े बड़े सरकारी ओहदो में भी अपनी सेवाए दे रहे है।वही उन्होंने यादव समाज को सामुदायिक भवन निर्माण हेतु फंड देने के लिए आभार जताते हुए बताया गया कि यादव समाज के लोग प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अति प्रिय है।जिन्होंने न केवल पुसौर बल्कि पूरे प्रदेश में जहा भी समाज के लोगो द्वारा सामुदायिक भवन की मांग रखी थी।उसके निर्माण के लिए राशि स्वीकृति प्रदान की गई है।वही विधायक द्वारा समाज के लोगो को लगातार उन्नति करने की शुभकामनाए प्रदान करते हुए समाज के किसी भी कार्य को पूरा करने प्रयासरत रहने भरोसा दिलाया गया।











पारंपरिक गाजे बाजे व आतिशबाजी के साथ अतिथियों का हुआ स्वागत सत्कार
गौरतलब हो कि पुसौर विकासखंड में यादव समाज के लोगो की सामुदायिक भवन बहुप्रतीक्षित मांगो में रही है।जिसकी जानकारी समाज के लोगो द्वारा विधायक प्रकाश नायक को दी गई थी।जिस पर गंभीरता दिखाते हुए मुख्यमंत्री के रायगढ़ जिला में आगमन के दौरान विधायक द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष इस मांग को प्रमुखता से रखी गई थी।जिस पर गंभीरता दिखाते हुए प्रदेश के मुखिया द्वारा यादव समाज के लोगो को पुसौर में जमीन आवंटन के साथ ही निर्माण कार्य हेतु 10 लाख रुपए राशि की स्वीकृति प्रदान की गई थी।जिसका की रविवार को विधायक प्रकाश नायक के मुख्य आतिथ्य में विधिविधानपूर्व भूमिपूजन किया गया।जिसके निर्माण से समाज के लोगो को होने वाले निजी एवम सार्वजनिक आयोजनों के लिए होने वाली स्थल समस्या दूर हो सकेगी।वही इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का यादव समाज द्वारा बोरोडीपा चौक से पारंपरिक गाजे बाजे फूल माला व आतिशबाजी के साथ अभूतपूर्व स्वागत किया गया।वही इस अवसर पर कार्यक्रम अतिथियों के हाथो 12 वी एवम 10 वी में टॉप टेन में अपना स्थान बनाने वाले पुसौर को मेघावी छात्राओ का सम्मान किया गया।

इनकी रही उपस्थिति
आज आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवम यादव समाज के पदधिकारीयों में प्रमुख रूप से विधायक रामकुमार यादव, हेमलाल साव,रोहित पटेल,किशोर कसेर,जगनिक यादव,आनंद यादव,रितेश थवाईत,भगत सिंह यादव,राजू यादव,दिवाकर यादव,गोपाल यादव,मानसाय यादव, एम आर यादव,, आरतीराम यादव,सीमा यादव,शरद यादव,धीरज यादव,आलेख यादव,अनिल यादव, वैशाखू यादव,शौकीलाल यादव,सोहन यादव,पारस यादव,शिव यादव,संतोष यादव,बोधराम यादव,सुमित यादव,मनबोध यादव,गोकुल यादव,जोगीराम यादव,घनश्याम पटेल,कमलेश यादव,हुकुम यादव,संजू साव,पांडू गुप्ता,भगवती यादव,सुमन यादव, टिकम यादव,लीला यादव सहित यादव समाज के अन्य जनप्रतिनिधि एवम भारी संख्या में ग्रामीणजनों की उपस्थिति रही।







LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here