रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में रेल लाइन किनारे एक युवक की लाश मिली। इसकी सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त कराने की कोशिश किया जा रहा है। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के जामगा रेलवे स्टेशन के पास है। बताया जा रहा है कि, युवक के सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले है। युवक की हत्या हुई है या उसने खुदकुशी की है। इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है। फिलहाल चक्रधरनगर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।





