रायगढ़। नए साल के पहले दिन जिले के पर्यटन स्थल पर लोगों की भीड़ रही। वहीं आज हादसा हुआ, जिसमें लोग बाल-बाल बचे. टीपाखोल डेम में नाव पलटी है। पिकनिक मनाने और नौका विहार का आनंद लेने पहुंचे लोगों के लिए यह दिन भयावह अनुभव में बदल गया। डेम में सैर के दौरान एक नाव, जिसमें महिलाएं, बच्चे और पुरुष सवार थे, अचानक पलट गई। लाइफ जैकेट के कारण गहरे पानी में डूबने से पहले गोताखोरों ने बचा लिया गया।