Raigarh News : जिला अस्पताल में हुआ ब्लड डोनेशन डे का आयोजन

0
30

रायगढ़ टॉप न्यूज 14 जून 2023।  कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के दिशा-निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मधुलिका सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में रायगढ़ के जिला अस्पताल में ब्लड डोनेशन डे का आयोजन आज प्रात: 9 बजे से सायं 5 बजे तक किया गया। जिसमें रक्तदाताओं ने जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में आकर रक्तदान किये। रक्तदान दाताओं द्वारा 7 यूनिट ब्लड प्रदाय किया गया है। जिसमें विशेष रूप से जिला चिकित्सालय के डॉ.अरूण कुमार चिकित्सा अधिकारी ने भी अपना रक्त दान किया। स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि रक्तदान का मुख्य उद्देश्य जिला अस्पताल में आने वाले गर्भवती महिला, बच्चे, वृद्ध व्यक्ति जैसे जरूरतमंद लोगों का जीवन बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि इच्छुक रक्तदाता आगे भी जिला अस्पताल में आकर रक्तदान कर सकते है। रक्तदान करने के लिये रक्तदाता की उम्र 18 से 60 साल के बीच होना चाहिये। जिसका वजन 45 किलोग्राम से अधिक हो तथा शारीरीक रूप से सेहतमंद होना जरूरी है। हिमोग्लोबिन का स्तर 12.5 से.ग्रा. से अधिक होना चाहिए। रक्तदान करने वाले व्यक्ति को ब्लड प्रेशर, कैंसर, एड्स जैसी बीमारी नही होनी चाहिये। एक स्वस्थ व्यक्ति प्रति तीन माह में 1 बार रक्तदान कर सकता है। अधिक जानकारी के लिये मोबा.नं.-7065300053, 6266148125 पर संपर्क कर सकते है।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here