Raigarh News: विकास खण्ड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला का हुआ आयोजन, शिविर में 644 लोग लाभान्वित

0
156

 

रायगढ़। आयुष संचालक इफ्फत आरा आईएएस के आदेशानुसार एवम जिला आयुष अधिकारी डॉ मीरा भगत के मार्गदर्शन में साप्ताहिक बाज़ार चौक पुसौर में विकास खण्ड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया मेला का शुभारंभ श्री रीतेश थवाईत नगर पंचायत अध्यक्ष श्री मोहित सतपथी नगर पंचायत उपाध्यक्ष, घनश्याम पटेल खण्ड चिकित्सा अधिकारी डा विनोद नायक की गरिमामई उपस्थिति में भगवान धनवंतरी की पूजा अर्चना कर संपन्न हुआ अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया मेला प्रभारी डा देवाशीष राय चौधरी ने बताया कि आयुष स्वास्थ्य मेला करने का उद्देश्य आम जनता को ज्यादा से ज्यादा आयुर्वेद एवम होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति द्वारा लाभ देना है आयुर्वेद एवम होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति से कोई साईड इफेक्ट नहीं होते है आजकल दिनों दिन लोग पुरानी पद्धति से ईलाज करवा कर स्वास्थ लाभ ले रहे हैं मंच संचालन करते हुए डॉ अजय नायक ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन द्वारा लगातर आयुष पद्धति के प्रचार प्रसार के लिए काम कर रही है एवम विभिन्न योजना संचालित किया जा रहा प्रत्येक व्यक्ति को निरोगी रखना छत्तीसगढ शासन की मंशा है जिसके लिए पुसौर विकास खण्ड के आयुष विभाग के अधिकारी कर्मचारी लगातार जमीनी स्तर पर कार्य करते हुए जन जन तक लाभ दे रहे हैं पुसौर विकास खण्ड में आयुष्मान आरोग्य मंदिर बुनगा, जतरी, रेंगलपाली, आयुष ग्राम बिंजकोट में विभिन्न गतिविधी संचालित किया जा रहा जिसमें एनसीडी स्क्रीनिंग नियमित योगाभ्यास मितानिन प्रशिक्षण जीवन शैली में बदलाव हेतु कार्य औषधि पौधों की पहचान एवम गुणधर्म इत्यादि कार्यक्रम शामिल हैं प्रत्येक संस्थान के द्वारा प्रति माह आसपास के गांवों में शिविर लगाकर ग्रामीणों को स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है स्पेशलिटी क्लीनिक बड़े भंडार छपोरा एवम पुसौर में पंचकर्म के माध्यम से लोगों का ईलाज किया जाता है शासन के द्वारा पर्याप्त मात्रा में औषधि दिया जाता है जिससे कि आम जनता को निशुल्क दवाई मिल सके मेला में हिमोग्लोबिन शुगर सिकल सेल जांच की व्यवस्था की गई थी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु काढ़ा पिलाया गया मेला में वात रोग आमवत उदर रोग ज्वर कास प्रतिश्यय अर्श भगंदर उच्च रक्तचाप मधुमेह स्त्री रोग दौरबल्य नेत्र कर्ण इत्यादि रोग का ईलाज किया गया एवम मुफ़्त दवाई दिया गया साथ ही साथ परहेज पर भी बहुत समझाइश दी गई ऋतु अनुसार लोगों को खान पान आहार विहार दिनचर्या के बारे में जानकारी दी गई स्वास्थ्य मेला में 644 लोगों का ईलाज किया गया जिसमें 112 लोगों का होमियोपैथी एवम 532 लोगों का आर्युवेद पद्धति से ईलाज किया गया 155 लोगों का रक्त परीक्षण किया गया शिविर में टियर 4 के तहत् ऑनलाइन पंजीयन एवम औषधि वितरण कर संधारण किया गया स्वास्थ्य मेला में सभी अनुभवी एवम विशेषज्ञ डा के द्वारा ईलाज किया गया जिसमें डॉ देवाशीष राय चौधरी पंचकर्म विशेषज्ञ, डॉ अजय नायक नाक कान गला रोग विशेषज्ञ, डा नरसिंह पटेल नशा मुक्ति विशेषज्ञ, डॉ संतोष गुप्ता क्षार सूत्र विशेषज्ञ, डॉ गजानन पटेल, डॉ गगन पटेल मर्म एवम अग्नि कर्म विशेषज्ञ, डॉ संजीव गुप्ता जड़ी बूटियों की पहचान एवम घरेलू उपचार विशेषज्ञ, डॉ खमहरी, डॉ अनुराधा सिंह होमियोपैथी चिकित्सा अधिकारी , औषधि वितरण में अजीत गुप्ता, भोज मालाकार, दुष्यंत श्रीवास, शिव बघेल, शैलेश सिंह, पंजीयन में राजेश साव, डोल नारायण काढ़ा वितरण में अस्त्री सारथी, रक्त परीक्षण में आशीष प्रधान एवम सतीश पटेल ने अपनी सेवाएं दी डॉ अजय नायक ने सभी अतिथि, डॉ विनोद नायक बीएमओ साहब, अधिकारी कर्मचारियों, सभी जनप्रतिनिधि एवम ग्रामीण जनों को तहे दिल से आभार प्रकट किया

























































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here