रायगढ़ टॉप न्यूज 26 मई। प्रदेश में हो रहे पीएससी के नाम से भ्रष्टाचार को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला रायगढ़ द्वारा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत के नेतृत्व में पदाधिकारी व सैकड़ों कार्यकर्ता कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। जिला भाजपा कार्यालय से निकलकर सैकड़ों कार्यकर्ता मोटरसाइकिल में नारेबाजी करते हुए कलेक्टर परिसर पहुंचे युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पीएसी चेयरमैन टमान सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने पीएससी घोटाले को लेकर कहा की कांग्रेस नेता के बेटी दामाद,डीआईजी की बेटी ऐसे पूरे मेरिट लिस्ट में पूर्णता भ्रष्टाचार दिखाई दे रहा है।कितने सालो से लोग इस परीक्षा की तैयारी करते है अपने भविष्य के लिए अपने माता पिता के सपने के लिए आज उन सब सपनों को भूपेश बघेल सरकार ने चूर कर दिया है। इतनी बड़ी संस्थान जहाँ से लोग राज्य की तरक्की के लिए चुने जाते है उसको क्षेत्र को भी बदनाम कर दिया इस भूपेश सरकार ने। कांग्रेस मतलब भ्रष्टाचार ये सिद्ध हो चुका है। कोल्, शराब,चावल,गोठान अब पीएससी घोटाला भी शामिल हो गया है।
75-75 लाख में लोगों का भविष्य बेच दिया गया ऐसा जो आज एक बात सामने आ रही है। कितने मुश्किल से मा बाप अभ्यर्थी कर्ज ले कर के इस डिप्टी कलेक्टर,डीएसपी,वित्य अधिकारी आदि की पढ़ाई करता है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत, भाजयुमो रायगढ़ जिला प्रभारी सन्नी केशरी, विधानसभा सह प्रभारी उत्तम सिंह रंधावा, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी राजेश बेहरा, जिलाध्यक्ष विनायक पटनायक, महामंत्री द्वय सुरज शर्मा, प्रवीण द्विवेदी, शिव भगत, जिला मंत्री रामजाने भारद्वज, हरदीप शेरगील,जागेश सिदार, नरेन्द्र ठेठवार, ओमकार तिवारी, अभय अग्रवाल, अनीश सिंह, अंकित श्रीवास, अजित गुप्ता, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष जितेन्द्र निषाद, संतोष राठिया, साहिल मनियार, मितेश शर्मा, ऐश अग्रवाल, सतनाम सिंह, अंकुर गोरख, अभिलाष कछवाहा, आकाश शर्मा, कुंदन दिवान, निशांत राजपूत, कुंदन देहरी, विकास मेहता, कार्तिक साहू, विशाल निषाद, दीपक श्रीवास, राहुल ठाकुर, रविन्द्र यादव, दिनेश यादव, दिनेश बंजारे, नवल दास, राज शा, सुमित रावलानी, इत्यादि भाजयुमो कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही





