रायगढ़। रायगढ़ जिले में ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही वाहन को अपने कब्जे में लेते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
घरघोड़ा थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक शिव सिंह कंवर पिता फूल सिंह कंवर उम्र 26 निवासी बोकरामुड़ा थाना नागरदा जिला शक्ति मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जिससे युवक के सर के चीथडा निकल गया और मौके पर मौत हो गई। मृतक शिव सिंह कंवर सीजीसीएसपीएल के घरघोड़ा मे डाटा एंट्री ऑपरेटर का काम करता था मृतक कटंगडीह से काम खत्म कर वापस घरघोड़ा लौट रहा था। घरघोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कटंगडीह के पास एक ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 जेबी 6421 के चालक ने तेज एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक क्रमांक सीजी 11 एएच 6910 में सवार एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही वाहन को अपने कब्जे में लेते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।





