Raigarh News:  रायगढ़ में बाइक सवार सूचना बोर्ड से टकराए, युवती की हुई मौत युवक घायल, ईलाज जारी

0
882

 

 













रायगढ़। रायगढ़ जिला में एक सड़क दुर्घटना घटित हुई है। जिसमें पत्थलगांव क्षेत्र से लैलूंगा घूमने आए युवक- युवती तेज रफ्तार KTM बाईक समेत रोड किनारे सूचना बोर्ड से टकरा गए। इससे युवती की मौत हो गई और युवक घायल हो गया। घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक पत्थलगांव क्षेत्र के चिडरापारा में रहने वाली मोनिका लकड़ा 18 साल गुरूवार को अपने दोस्त प्रीतम केरकेट्टा 21 साल के साथ केटीएम बाईक पर सवार होकर लैलूंगा की ओर घूमने आए थे। दोपहर में दोनों वापस घर जा रहे थे।

तभी सलखिया गांव के पास मेन रोड पर सामने से आ रही ट्रक के कारण धूल उड़ने से प्रीतम को सामने कुछ नजर नहीं आया और तेज रफ्तार केटीएम बाईक समेत दोनों युवक युवती सड़क किनारे लगे लोहे के सूचना बोर्ड से टकरा गए।

 

इससे दोनों बाईक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आसपास के लोगों की यहां भीड़ इक्ट्ठा हो गई और मामले की सूचना पुलिस को देते हुए किसी तरह उन्हें लैलूंगा अस्पताल पहुंचाया। युवती की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल रायगढ़ रिफर कर दिया, लेकिन उसे रायगढ़ अस्पताल लाने वाले थे कि युवती की मौत हो गई।

 

घायल युवक को लैलूंगा अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी जब मृतका की मां अंजेला लकड़ा को हुई तो उसने लैलूंगा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया और बताया कि वह अपने जीजा के साथ मजदूरी करने के लिए गई थी। तभी उसे घटना की जानकारी हुई। फिलहाल पुलिस मामले में पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

 

 





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here