Raigarh News: 18 मई को हाटी में होगा वृहद समाधान शिविर, कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन में ग्राम पंचायत स्तर पर हो रहा सर्वे

0
44

समाधान शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टर भी रहेंगे उपस्थित, मेडिकल बोर्ड के माध्यम से बनेगा दिव्यांग सर्टिफिकेट
विभागीय योजनाओं की मिलेगी जानकारी, हितग्राही होंगे लाभान्वित

रायगढ़, 15 मई2023/ जिले के दूरस्थ अंचलों के लोगों को विभागीय योजनाओं के लाभ प्रदान करने के साथ ही उनके विभिन्न समस्याओं के निराकरण के उद्देश्य से कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन में आगामी 18 मई को विकासखण्ड धरमजयगढ़ के ग्राम-हाटी में वृहद समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान विभागीय अधिकारी मौजूद रहेंगे, जो विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही हितग्राहियों को योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए स्थानीय स्तर पर ही कार्यवाही करेंगे। समाधान शिविर में राजस्व, राशन कार्ड, निराश्रित पेंशन, पंचायतों के विकास कार्य, दिव्यांग पत्र, पेंशन, आयुष्मान कार्ड, जाति, निवास, आय प्रमाण-पत्र सहित हर विभागों से जुड़े आवेदनों का निपटारा किया जाएगा। जिसके लिए कलेक्टर श्री निर्देशन में विभागीय अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर सर्वे कार्य किया जा रहा है। ताकि अधिक से अधिक हितग्राहियों को विभागीय योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके।























समाधान शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टर उपस्थित रहेंगे। जिनके माध्यम से स्वास्थ्य जांच भी किया जाएगा। जिसमें जनरल मेडिसीन प्रदान के साथ संभावित दवाईयां उपलब्ध करायी जाएगी। इसके अलावा मरीजों के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद रहेंगे। शिविर में दिव्यांगों के प्रमाणीकरण के लिए मेडिकल बोर्ड उपस्थित रहेंगेे। शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की सेवा प्रदान की जाएगी एवं जांच के माध्यम से रेफर करने लायक मरीजों की पहचान की जाएगी, ताकि उन्हें बेहतर सुविधा प्रदान की जा सके।

आयोजित शिविर में राजस्व विभाग अंतर्गत फौती नामांतरण, आपसी बंटवारा, सीमांकन जैसे राजस्व से जुड़े विभिन्न कार्यों का निराकरण किया जाएगा। इसी तरह जिला पंचायत अंतर्गत राशन कार्ड, पेंशन वितरण, खाद्य विभाग अंतर्गत नवीन राशन कार्ड के लिए आवेदन, राशन कार्ड में नवीन सदस्य का नाम जोडऩा, 60 वर्ष से अधिक एवं 10 वर्ष से कम का नामिनी लेने के लिए सर्वे एवं पीडीएस-भंडारण वितरण की जानकारी दी जाएगी। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना अंतर्गत स्वास्थ्य जांच कराकर, कुपोषित बच्चों को नि:शुल्क दवाई वितरण, छत्तीसगढ़ महिला कोष से महिला स्व-सहायता समूह को ऋण स्वीकृति, ऋण माफी प्रमाण-पत्र के वितरण के साथ अन्य विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। पुलिस विभाग द्वारा सायबर अपराध, विधिक एवं यातायात जागरूकता तथा अन्य विभागीय शिकायत संबंधी आवेदन एवं जानकारी प्रदाय की जाएगी। क्रेडा विभाग द्वारा जिले में विभिन्न योजनाओं के तहत स्थापित सौर संयंत्रों के मरम्मत व रखरखाव कार्य की जानकारी दी जाएगी। पशुधन विकास विभाग, श्रम एवं उद्यान विभाग भी अपने विभाग से जुड़ी योजनाओं की जानकारी देंगे। जिला अंत्यावसायी के तहत अंत्योदय/आदिवासी स्वरोजगार योजनान्तर्गत (अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग)के हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। इसी तरह मछली पालन विभाग विभाग द्वारा मत्स्य पालकों के मांग अनुसार महाजाल का वितरण किया जाएगा एवं चयनित मत्स्य पालक/विक्रेताओं को आईस बाक्स वितरण किया जाएगा। साथ ही रिक्त ग्रामीण तालाबों के पट्टा आबंटन की प्रक्रिया ग्राम पंचायत प्रस्ताव अनुसार की जाएगी। स्वयं की भूमि पर तालाब निर्माण हेतु आवेदन प्राप्त किए जायेंगे। कृषि विभाग अंतर्गत कृषकों से कृषि कार्य से संबंधित (बीज, कृषि यंत्र, नलकूप खनन, स्प्रिेंकलर सेट, स्प्रेयर आदि)का आवेदन एवं मांग प्राप्त किये जायेंगे। विभागीय उन्नत कृषि तकनीकी की जानकारी प्रदाय की जाएगी, कृषि कार्य हेतु वर्मी कम्पोस्ट का मांग प्राप्त एवं वितरण की कार्यवाही की जाएगी। किसान क्रेडिट कार्ड का आवेदन समाधान शिविर में तैयार किया जाएगा, कृषकों का अउर्जीकृत पम्प को उर्जीकृत करने हेतु आवेदन पत्र तैयार किया जाएगा। छ.ग.वि.वि.कं.मर्यादित द्वारा बढ़े हुए बिजली बिल में सुधार कार्य, ग्रामवार बढ़े बिजली बिल की शिकायतों का निराकरण, नये विद्युत कनेक्शनों को तुरंत कनेक्शन देना, विद्युत पोल, तार संबंधी मरम्मत कार्यो का त्वरित किया जाना, कनेक्शन में नाम सुधार, परिवर्तन कर आवेदनों का निराकरण करना एवं नवीन कनेक्शन प्रदाय किया जाएगा। शिक्षा विभाग द्वारा कलस्टर अंतर्गत जर्जर, अतिरिक्त कक्ष मरम्मत योग्य भवनों के निर्माण की स्वीकृति, विद्यार्थियों के जाति, निवास, आय प्रमाण-पत्र का वितरण, फार्म तहसील में जमा करना एवं गंभीर रूप से बीमार बच्चों की जानकारी ली जाएगी। समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को दिए जाने वाले सहायक उपकरण मोट्राईज्ड ट्रायसायकल, व्हीलचेयर ट्रायसायकल, बैसाखी, श्रवण यंत्र इत्यादि एवं अन्य सुविधा, पेंशन से संंबंधित शिकायतों का निराकरण एवं नवीन पेंशन के आवेदन प्राप्त किये जायेंगे। आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित आश्रम/छात्रावास से कक्षा पहली से दसवीं तथा पोस्ट मैट्रिक विद्यार्थियों के लिए प्रवेश हेतु सर्वे कार्य एवं छात्रावास के बच्चों का शत-प्रतिशत जाति प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा। सहकारिता विभाग द्वारा अल्पकालीन कृषि ऋण वितरण, रसायनिक खाद/बीज का वितरण, धान उपार्जन/राजीव गांधी किसान न्याय योजना का भुगतान किया जाएगा। लोक स्वास्थ्य यंत्री विभाग द्वारा हेण्डपंप सुधार के आवेदन का निराकरण एवं फिल्ड टेस्ट कीट के माध्यम से जल नमूनों का परीक्षण किया जाएगा। वन विभाग द्वारा लंबित तेन्दूपत्ता पारिश्रमिक वितरण, लंबित बोनस वितरण (तेन्दूपत्ता संग्रहण वर्ष 2019) एवं लंबित बीमा प्रकरण का निराकरण किया जाएगा। कौशल विकास विभाग अंतर्गत मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत हितग्राहियों को कौशल विकास योजना संबंधी जानकारी एवं मोबिलाईजेशन के पश्चात हितग्राहियों के इच्छा अनुरूप में व्यवसाय में कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। साथ ही आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब की गतिविधियों का सर्वे की जानकारी दी जाएगी।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here