रायगढ़ जिला के ओडिशा सीमा से लगे गोपालपुर क्षेत्र में हुआ हादसा
एमसीएल द्वारा संचालित गर्जनबहल माइंस की घटना, फोर्टिस अस्पताल में भर्ती हैं घायल
रायगढ़ टॉप न्यूज 11 अप्रैल। रायगढ़ जिला के ओडिशा सीमा से लगे गोपालपुर के गर्जनबहल माइंस जो महानदी कोलफिल्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) द्वारा संचालित है जहां एक दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। एमसीएल के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घायलों को जिंदल फोर्टिस अस्पताल लाया गया था दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। 5 घायलों को यहां भर्ती कराया गया है जिसमें से 3 की हालत गंभीर है 3 को एयर लिफ्ट के माध्यम से बेहतर उपचार के लिए बड़ी जगह भेजे जाने की बात कही जा रही है ये हादसा उस समय हुआ जब ओवर बर्डन हटाने वाली (होल पैक मशीन) के निर्धारित रास्ते में अचानक बोलेरो वाहन के आ जाने से ये हादसा हुआ है उक्त बोलेरो में मजदूर बैठे थे।





